स्टेट बैंक के कर्मचारियों की ओर से पीएम केयर्स फंड में 100 करोड़ रु. का योगदान

-कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए बैंक के लगभग 2,56,000 कर्मचारी करेंगे दो दिन के वेतन का योगदान 

 

देहरादून। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में राष्ट्र के साथ कदम मिलाते हुए देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के लगभग 2,56,000 कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में दो दिनों के वेतन का योगदान करने का निर्णय लिया है। एसबीआई कर्मचारियों के इस सामूहिक प्रयास और प्रतिबद्धता के साथ 100 करोड़ रुपए का योगदान पीएम केयर्स फंड में किया जाएगा। यह फंड कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए बनाया गया है।

कोविड- 19 के खिलाफ लड़ाई में सरकार का सहयोग करने के लिए एसबीआई ने पिछले सप्ताह अपनी सीएसआर गतिविधियों के एक भाग के रूप में वित्त वर्ष 2019-20 के वार्षिक लाभ का 0.25 प्रतिशत हिस्सा खर्च करने की प्रतिबद्धता जताई थी। एसबीआई के अध्यक्ष रजनीश कुमार ने कहा, ‘‘भारतीय स्टेट बैंक के लिए यह गर्व की बात है कि हमारे सभी कर्मचारी स्वेच्छा से अपने दो दिनों के वेतन का योगदान पीएम केयर्स फंड में करने के लिए आगे आए हैं। यह वह समय है जहां हम सभी को एकजुट प्रयासों के साथ कोविड-19 के खिलाफ चल रही इस लड़ाई का मुकाबला करने की आवश्यकता है। इस महामारी की चुनौतियों से निपटने के लिए हम एसबीआई में अपने सभी प्रयासों के साथ सरकार का समर्थन जारी रखेंगे।‘‘ संकट के इस समय में एसबीआई देश में अपने ग्राहकों को सर्वोत्तम संभव बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और साथ ही साथ कोविड- 19 के प्रसार से लड़ने में देश के नागरिकों की मदद करने का प्रयास कर रहा है।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग