तीर्थपुरोहितों ने की आवासों व सामान की सुरक्षा किए जाने की मांग

टिहरी। श्री बदरीश युवा पुरोहित संगठन ने डीएम चमोली से बदरीनाथ धाम में तीर्थपुरोहितों के आवासों व वहां रखे गए सामान को पूरी सुरक्षा दिये जाने की मांग की है। युवा तीर्थपुरोहितों के अनुसार विगत कई वर्षों से कपाट खुलने से पूर्व बदरीनाथ धाम में चोरी की घटनाएं सामने आयी हैं। लॉकडाउन की स्थिति में यहां चोरी की घटनाएं बढ़ने की आशंका है। श्री बदरीश युवा पुरोहित संगठन सचिव श्रीकांत बडोला ने डीएम चमोली को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में बदरीनाथ धाम में कपाट बन्दी के समय होने वाली बर्फबारी से तीर्थपुरोहितो के आवासों को होने वाली क्षति का हवाला दिया गया है। संगठन सचिव का कहना है कि भारी बर्फवारी से हर साल धाम में कई आवास क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। इससे वहां रखे गए सामान के चोरी होने की सम्भावना बन जाती है। कपाट खुलने पर भारी बर्फवारी से टूटे घरों मे काफी सामान तीर्थपुरोहितों को गायब मिलता है। बदरीनाथ धाम में मुख्य तीर्थपुरोहित के तौर पर देवप्रयागवासियों के 75 फीसदी आवास हैं। नारायण पर्वत के अधिकांश हिस्से मे तीर्थपुरोहितों के पुस्तैनी बसावट हैं। जबकि नर पर्वत पर भी उनके पचास फीसदी निवास हैं। ऐसे में बर्फवारी से सबसे अधिक नुकसान तीर्थपुरोहितों को ही उठाना पड़ता है। श्री बदरीश युवा पुरोहित संगठन के अनुसार कोरोना के चलते देवप्रयाग से तीर्थपुरोहितों का बदरीनाथ धाम जाना अभी संभव नहीं है। मगर बदरीनाथ धाम में कई तरह से आवाजाही धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। जिसको देखते तीर्थपुरोहितों में अपने आवासों व वहां रखे गए सामान की सुरक्षा को लेकर भी चिंता बढ़ने लगी है। संगठन ने डीएम चमोली से धाम में लॉकडाउन की स्थिति मे उनके आवासों व सामान की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था बनाये जाने की मांग की है।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग