विभिन्न संस्थाओं ने जिला प्रशासन को उपलब्ध कराए मास्क

देहरादून। ‘‘दून हैप्पी मील्स’’ में संरचना समिति निरंजनपुर द्वारा 25 अन्नपूर्णा किट, 200 मास्क, 100 गलब्स एवं परफैक्ट वेल्यू शिमला बाईपास द्वारा 5 अन्नपूर्णा किट तथा राजेन्द्र राजपूत कारगी द्वारा 65 भोजन के पकैट उपलब्ध कराये गये। शिवालिक रेशमी ऊनी खादी वस्त्र कताई-बुनाई संस्थान देहरादून द्वारा 300 मास्क एवं माया खादी ग्रामोद्योग संस्थान देहरादून 500 मास्क जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाये गये। जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला एवं तहसील सदर में कुल 2523 निराश्रित पशुओं जिसमें 1824 श्वान, 640 गौवंश एवं 59 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों पर 3070 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी कोतवाली दून में 700, थाना प्रेमनगर में 117, थाना रायपुर में 400, थाना कैन्ट में 100, थाना पटेलनगर में 900, तहसील सदर में 153, थाना बसन्त विहार में 400, थाना राजपुर में 50, थाना नेहरू कालोनी में 150, तहसील मसूरी में 100 अन्नपूर्णा किट वितरित किये गये।

जनपद के देहरादून शहरी क्षेत्र में  4 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम से प्रति पैकेट रू0 50 की दर से 500 पैकेट विक्रय किया गया। इसी क्रम में जनपद के  विभिन्न चयनित स्थानों पर प्रशासन द्वारा अधिकृत 17 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर 87.36 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। जिला पूर्ति विभाग द्वारा भगत सिहं कोलोनी में 40, मुस्लिम कालोनी, लक्खीबाग में 32, आजाद कालोनी में 39 तथा कारगीग्रान्ट में 14 गैस सिलेण्डर वितरित किये गये। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत भगत सिंह कालोनी में 675, लक्खीबाग क्षेत्र में 659, आजाद कालोनी में 939 तथा कारगीग्रान्ट में 803 उपभोक्ताओं को खाद्यान उपलब्ध कराया गया। इसके अतिरिक्त 20 बीघा कालोनी ऋषिकेश में 1 मोबाईल वैन के माध्यम से खाद्यान एवं दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री तथा 1 मोबाईल वैन से  फल-सब्जिया उपलब्ध कराई गई साथ आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने हेतु डिमांड भी प्राप्त की गयी। दुग्ध विकास विभाग द्वारा आज भगत सिंह कालोनी, लक्खीबाग, कारगीग्रान्ट एवं आजाद कालोनी एवं 20 बीघा कालोनी ऋषिकेश में 1200 ली0 दूध विक्रय किया गया।  

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर