विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

पौड़ी। पैठाणी थाना क्षेत्र के टीला गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक विवाहिता का 6 महीने पहले ही विवाह हुआ था। पुलिस प्रथम दृष्टया मामले को आत्महत्या से जोड़ कर देख रही है। हालांकि अभी तक किसी पक्ष ने भी इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस का कहना कि मामले की जांच की जा रही है। सोमवार देर शाम पैठाणी क्षेत्र के टीला गांव में विवाहिता सरिता देवी (19) पत्नी मनोज आगरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। थानाध्यक्ष पैठाणी रविंद्र सिंह ने बताया कि सरिता की जेठानी ने सरिता को घर में कमरे के अंदर दुपट्टे के सहारे लटके देखा। जिसकी सूचना उसने स्वजनों को दी। स्वजनों ने आनन फानन में सरिता को दुपट्टे के फंदे से उतार कर उपचार के लिए 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिर्सू ले गए जहां चिकित्सकों ने सरिता को मृत घोषित कर दिया। सरिता का 6 माह पूर्व ही मनोज से विवाह हुआ था। मनोज देहरादून में होटल में काम करता है। घटना के दौरान मनोज देहरादून ही था। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। किसी पक्ष की ओर से इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। मौत की कारणों की जांच की जा रही है।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग