869 निराश्रित पशुओं को पशु आहार उपलब्ध कराया गया

देहरादून। जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला एवं तहसील सदर में कुल 869 निराश्रित पशुओं जिसमें 480 श्वान, 344 गौवंश एवं 45 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया। राम सिंह प्रधान जी दुग्ध विकास समिति रजि0 द्वारा रेनबसेरा पटेलनगर में ठहराये गये आसाम, उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखण्ड के 48 व्यक्तियों को  भोजन उपलब्ध करया जा रहा है।

दून हैप्पी मील्स में श्रीमती ईशा बत्रा, एमडीडीए काम्पलेक्स, विपरित धारा चैकी  द्वारा 5 अन्नपूर्णा किट उपलब्ध कराई गयी। इसी प्रकार किन्डरहिल्पसवर्क एनजीओ काठबंगला राजपुर रोड द्वारा 1000 मास्क, चर्च एक्सलरी फाॅर सोशल एक्शन, पाॅमसिटी द्वारा 500 सेनिटाइजर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराये गये।

कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत डाॅ ए.के डिमरी, डाॅ जे. एल फिर्मल कृषि निदेशालय के 71 कार्मिकों को  प्रशिक्षण दिया गया तथा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने हेतु औषधि कावितरण किया गया । प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों द्वारा जनपद में विभिन्न बैंकों से 3099 लाभार्थियों द्वारा अपने जनधन खाते से धनराशि की निकासी की गयी। जनपद में विभिन्न विकासखण्डवार मनरेगा कार्यों के अन्तर्गत आतिथि तक 1041 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 14185 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया। कोविड-19 के संक्रमण के  दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 75 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिनमें सभी काल पास हेतु प्राप्त हुई।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग