अमेजन ने केडीपी पेन टू पब्लिश 2019 कॉन्टेस्ट के विजेताओं की घोषणा की

देहरादून। अमेजन ने आज किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग (केडीपी) पेन टू पब्लिश 2019 कॉन्टेस्ट के विजेताओं की घोषणा की है। इस प्रतियोगिता का यह तीसरा वर्ष है और इसकी संकल्पना स्व-प्रकाशित लेखकों के असाधारण काम को पहचान देने के लिये की गई थी। यह कॉन्टेटस्ट  हिन्दी, अंग्रेजी और तमिल भाषाओं में लॉन्गण फॉर्मेट और शॉर्ट-फॉर्मेट कैटेगरीज में विभिन्न विधाओं के लेखकों की साहित्यिक उत्कृष्टता को पहचान देता है। लॉन्ग-फॉर्मेट कैटेगरी के लिये प्रत्येक भाषा में विजेता प्रविष्टियों को 5 लाख रुपये का नगद पुरस्कार, एक मर्चेंडाइजिंग डील और पैनेलिस्ट्स से मार्गदर्शन का अवसर मिला है। 

प्रथम उपविजेताओं में से प्रत्येक को 1 लाख रुपये का नगद पुरस्कार, जबकि द्वितीय उपविजेताओं में से प्रत्येक को 50,000 रुपये का नगद पुरस्कार मिला है। शॉर्ट-फॉर्मेट कैटेगरी के लिये विजेताओं को 50,000 रुपये प्रदान किए गए और प्रथम और द्वितीय उपविजेताओं को क्रमशः 25,000 रुपये और 10,000 रुपये मिले। अमोल गुरवारा, कंट्री मैनेजर, किंडल कंटेंट इंडिया- अमेजन ने कहा, ‘‘अमेजन के किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग को भारतीय लेखकों से लगातार शानदार रिस्पांयस मिल रहा है और हमने पेन टू पब्लिश कॉन्टेस्ट के नवीनतम संस्करण में भी यही देखा, जहाँ हमें हिन्दी, अंग्रेजी और तमिल भाषाओं में 10,000 से अधिक प्रविष्टियाँ मिलीं। जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले लेखकों को देखना भी रोचक था, इनमें ब्लॉगर्स, कॉर्पोरेट पेशेवर, गृहिणियाँ शामिल थीं। हम सभी विजेताओं को बधाई देते हैं तथा उनसे और भी अच्छी कहानियों की उम्मीद करते हैं। इस कॉन्टेस्ट के विजेताओं में से एक, रजनीश चतुर्वेदी ने चर्चा करते हुए कहा, ‘‘केडीपी पेन टू पब्लिश कॉन्टेस्ट आकांक्षी लेखकों को अपनी प्रतिभा दर्शाने के लिए एक शानदार मंच उपलब्ध  कराता है। यह अवार्ड बताते हैं कि यदि किसी में प्रतिभा है और उसके पास बताने के लिए कोई कहानी है, तो वे दुनिया भर के पाठकों तक अपने कार्य को ले जा सकते हैं। मैं इसके लिए अमेजन की पूरी टीम का शुक्रगुजार हूं। यह प्रतियोगिता पहले ही आगामी हिंदी लेखकों के बीच बहुत लोकप्रिय हो चुकी है। केडीपी प्रकाशन को आसान बनाता है, उपन्यास लिखने के बाद उसके प्रकाशन में बस कुछ मिनट ही लगते हैं।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग