दाइवा ने रेड जोन्स में टीवी की सेल्स एवं सर्विस सेवायें फिर से बहाल कीं, उत्पादन भी शुरू 

देहरादून। दाईवा टीवी ने कंटेंनमेंट जोन्स को छोड़कर रेड जोन्स सहित अपने सभी रिटेल स्टोर्स पर टीवी की अपनी रेंज की बिक्री फिर से शुरू कर दी है। लॉकडाउन में ढील दिये जाने के बाद सरकार के निर्देशों के अनुरूप ये सेवायें बहाल की गई हैं। दाईवा द्वारा इसके सभी प्रमुख रिटेल स्टोर्स में 32 से 65 इंच में विभिन्न रेंज की टीवी, एचडी, एफएचडी और 4के स्मार्ट टीवी और 24-40 इंच के एचडी रेडी एलईडी टीवी की बिक्री की जाती है। कंपनी इस सप्ताह 43 इंच के अपने नये फुल एचडी टीवी को भी लॉन्च करेगी।

कंपनी ने टीवी की सर्विस और रिपेयर के लिये फील्ड सर्विस भी शुरू कर दी है। इसके साथ ही ग्राहकों के लिये झंझटमुक्त  इंस्टॉ्लेशन की सुविधा सहित ढेरों नई पहलें भी की जा रही हैं। रेड जोन्स में टीवी की बिक्री शुरू करने के बारे में बताते हुये दाईवा टीवी के संस्थापक अर्जुन बजाज ने कहा, ’’कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिये लॉकडाउन लगाया जाना एक जरूरी कदम था और साथ ही चरणबद्ध तरीके से जारी लॉकडाउन की मौजूदा प्रक्रिया भी अपने आप में काफी महत्वपूर्ण है। रिटेल बाजारों के खुलने से हमें चैनल कॉन्फिडेंस को फिर से जगाने और इस मुश्किल समय में उनके मनोबल को बढ़ाने में मदद मिलेगी। इससे इकोसिस्टम में कारोबारी निरंतररता भी सुनिश्चित होगी।’’उन्होंने कहा, ‘‘टीवी अब लग्जरी की चीज नहीं रह गई है। सिनेमा हॉल्स् और मॉल्स के पिछले कुछ महीनों से बंद रहने की वजह से टीवी ही मनोरंजन का एकमात्र साधन है। ओटीटी की खपत बढ़ने के साथ टीवी देखने वालों की संख्या में और भी इजाफा हुआ है। हमें स्मार्ट टीवी की मांग में बढ़ोत्तरी की उम्मीम है और हम मांग के आधार पर अपने उत्पादन को बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं। हमने कंटेनमेंट जोन्स को छोड़कर बाकी सभी जोन्स में अपना कामकाज फिर से शुरू कर दिया है और संचालन के दौरान सामाजिक सावधानियों का सख्ती से पालन कर रहे हैं। हम यह भी ध्यान रख रहे हैं कि ग्राहकों तक उनके ऑर्डर्स को सुरक्षित तरीके से पहुंचाया जाये और टीवी को पूरी सावधानी एवं सुरक्षा के साथ इंस्टॉल किया जा सके। इस बीच, 2 महीनों के लॉकडाउन के बाद, दाईवा टीवी ने भारत में अपनी उत्पापदन इकाईयों को फिर से शुरू कर दिया है। इसके साथ ही, कंपनी सरकार की गाइडलाइंस का पालन भी कर रही है और अपने कर्मचारियों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रख रही है।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग