डीएम को पत्र लिखकर हरिद्वार जिले के बाजारों के खुलने की समय सीमा कम करने की मांग 


 

हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने हरिद्वार में बढ़ते कोरोना मरीजो की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी से मांग करते हुए हरिद्वार जिले की दुकानों के खुलने के समय को घटाए जाने की मांग करते हुए समय सीमा 7 से 1 बहुत ज्यादा 7 से 2 का समय उचित बताया। दोपहर में धूप का प्रकोप होने की वजह से ग्राहक भी नही आते बेवजह ही लोकडाउन में छूट जारी रहती है जिसका नुकसान उठाना सम्भव है। बेवजह ही कुछ लोग बाजारों में घूमते है जबकि सामान लेने वाले के लिए 7 से 1 का समय उचित है। 

रविवार को साप्ताहिक अवकाश भी रखा जाए। हरिद्वार जिले में बहुत से लोग लोकडाउन का उलंघन कर सभी की जान को खतरे में डालने का कार्य कर रहे है जो लोकडाउन की छूट के बाद बेवजह ही बाहर निकलते रहते है जिससे भविष्य के लिए बड़ा खतरा खड़ा हो सकता है लोकडाउन की छूट के बाद के समय का सख्ती से पालन करवाया जाना भी जरूरी है। हरिद्वार की जनता से भी अपील की है कि बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बेवजह बाहर न निकले व्यापारी अपनी दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए मास्क सेनेटाइजर का प्रयोग करें हर एक सामान देने पैसे लेने के बाद सेनेटाइजर का प्रयोग करें।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग