देहरादून से 1152 लोगों को विशेष टेªन के माध्यम किशनगंज बिहार भेजा गया

देहरादून,। देहरादून रेलवे स्टेशन से 1152 व्यक्तियों को विशेष टेªन के माध्यम किशनगंज बिहार भेजा गया है, इस टेªन में हरिद्वार से भी अतिरिक्त कोच जुड़ेंगे तथा वहां से भी श्रमिक अपने गंतव्यों स्थानों को भेजे जायेंगे। इसी प्रकार आज शाम उत्तरप्रदेश के बाराबंकी, गौंडा, गोरखपुर के लिए 1152 व्यक्तियों को लेकर श्रमिक स्पेशल टेªन भेजी जायेगी। जनपद देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर से विभिन्न जनपदों के 708 व्यक्तियों को 29 बसों के माध्यम से सम्बन्धित जनपदों में भेजा गया, जिसमें, पिथौरागढ के 79, नैनीताल के 34, अल्मोड़ा के 92, बागेश्वर के 79, अधमसिंहनगर के 7, चम्पावत के 28, टिहरी के 254 पौड़ी के 135 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्क्रीनिंग के उपरान्त सम्बन्धित जनपदों हेतु भेजा गया। इसी प्रकार जनपद देहरादून से मुजफ्फरनगर उत्तरप्रदेश के 40 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त 1 बस के माध्यम से भेजा गया।

वायु सेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पंहुचे 83 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त जनपद में प्रशासन द्वारा अधिग्रहित विभिन्न होटल में संस्थागत क्वारेंटीन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 107 व्यक्ति गंतव्यों हेतु गये। जनपद के  विभिन्न चयनित स्थानों पर प्रशासन द्वारा अधिकृत 12 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते  दरों पर 84.60 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा जनपद के ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित आशुतोष नगरध्बैराज रोड ऋषिकेश में खाद्य एवं दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई गयी। जिलापूर्ति विभाग कन्टेंनमेंट आशुतोष नगरध्बैराज रोड ऋषिकेश में 2 गैस सिलेण्डर वितरित किये गये। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत आशुतोष नगरध्बैराज रोड में 493 उपभोक्ताओं को खाद्यान उपलब्ध कराया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा गुरू रोड पटेलनगर में 20, ई.डब्लू.एस ब्लाक एमडीडीए में 25, सेवलाकला कन्टेंमेंट जोन में 20 ली0 आशुतोष नगर में ऋषिकेश में 30 ली0, बैराज कालोनी में 20 कुल 115 ली0 दूध विक्रय किया गया।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग