जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पहंुचे 102 प्रवासियों को होटलों में संस्थागत क्वारेंटीन किया गया

देहरादून। वायु सेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पंहुचे प्रवासी 102 व्यक्तियों को जिसमें जनपद रूद्रप्रयाग के 5, चमोली के 4, उत्तकाशी के 2, पौड़ी गढवाल के 3, हरिद्वार के 2 तथा  उत्तरप्रदेश के  5 एवं दिल्ली के 1 व जनपद देहरादून के 80 व्यक्त्यिों को  स्वास्थ्य जांच उपरान्त जनपद में प्रशासन द्वारा अधिग्रहित विभिन्न होटल में संस्थागत क्वारेंटीन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 161 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया।

जनपद के  विभिन्न चयनित स्थानों पर प्रशासन द्वारा अधिकृत 12 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते  दरों पर 94.50 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा जनपद के ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित आशुतोष नगरध्बैराज रोड ऋषिकेश में खाद्य एवं दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई गयी। जिलापूर्ति विभाग कन्टेंनमेंट आशुतोष नगरध्बैराज रोड ऋषिकेश में 2 गैस सिलेण्डर वितरित किये गये। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत आशुतोष नगर बैराज रोड में 499 उपभोक्ताओं को खाद्यान उपलब्ध कराया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा गुरू रोड पटेलनगर में 20, ई.डब्लू.एस ब्लाक एमडीडीए में 25, सेवलाकला कन्टेंमेंट जोन में 20 ली0 आशुतोष नगर में ऋषिकेश में 30 ली0, बैराज कालोनी में 40 ली0, डांडीपुर मौहल्ला में 10, रेसकोर्स नेगी तिराहा में 10 ली0, कुल 155 ली0 दूध विक्रय किया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला एवं तहसील सदर में कुल 961 निराश्रित पशुओं जिसमें 568 श्वान, 353 गौवंश एवं 40 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया।

कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ ए.के डिमरी, एवं जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी जी.सी कण्डवाल द्वारा यातायात आयुक्त कार्यालय के 35 कार्मिकों,  ओयो फ्लैगशिफ क्वारेंटीन सेन्टर में 6, होटल कमला पैलेस में 6, होटल अभिनंदन भानियावाला में 5, होटल इन्द्रलोक में 14 व्यक्तियों सहित कुल 66 व्यक्तियों को  प्रशिक्षण दिया गया । जनपद में विभिन्न विकासखण्डवार मनरेगा कार्यों के अन्तर्गत आतिथि तक 1070 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 14838 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग