क्वारंटीन सेंटरों को लेकर कांग्रेस राजनीति कर रहीः भाजपा 

देहरादून। भाजपा ने क्वारंटीन सेंटरों को लेकर कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। भाजपा ने कहा कि क्वारंटीन सेंटरों में व्यवस्थाएं चुस्त - दुरुस्त रखने के संबंध में प्रदेश सरकार की ओर से जिलों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अजेंद्र अजय ने कहा कि उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से 4 मई को जारी कार्यालय आदेश में सभी जिलों को क्वारंटीन सेंटरों की व्यवस्था को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। इस आदेश में स्पष्ट लिखा गया था कि विद्यालय, पंचायत घर, अन्य सामुदायिक स्थान में क्वारंटीन किए जाने की स्थिति में व्यय की प्रतिपूर्ति राज्य आपदा मोचन निधि (एसडीआरएफ) से मानकों के अनुरूप ग्राम प्रधान सुसंगत अभिलेखों के साथ जिलाधिकारी को आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश सरकार ने ग्राम प्रधानों के साथ ग्राम सभा में अवस्थित सरकारी विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों या अन्य कार्मिकों की तैनाती सुनिश्चित की और व्यवस्थाओं में होने वाले व्यय को मुख्यमंत्री राहत कोष से वहन करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि क्वारंटीन सेंटरों में सभी सुविधाओं का ध्यान रखा जाए। यदि कार्मिकों की आवश्यकता है तो आउटसोर्सिंग से ले लिए जाएं। यही नहीं वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुरूप ग्राम पंचायतों को जारी धनराशि में पंचायतें 20 फीसद राशि कोरोना महामारी से बचाव पर खर्च कर सकती हैं।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा