क्वारेंटीन सेंटरों में सामने आई खामियों को तत्काल ठीक करने के डीएम ने दिए निर्देश 

देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि जनपद में बनाये गये क्वारेंटीन सेटर में उचित व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं, इसके लिए जनपद स्तरीय अधिकारियों को विभिन्न क्वारेंटीन सेटर का निरीक्षण कर फीडबैक प्राप्त करने के साथ ही सामने आई खामियों को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा स्वयं भी क्वोरंटीन सेन्टर में ठहराये गये व्यक्तियों से दूरभाष पर वार्ता कर फीडबैक प्राप्त की जा रही है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी द्वारा संस्थागत क्वारेंटीन किये गये व्यक्तियों से कुशलक्षेम प्राप्त की गयी, जिसमें अग्रसेन होस्टल, एफ.टी.आई , होटल गढवाल टेरेस मसूरी, जीएमडी होस्टल, गुरूरामराय पब्लिक स्कूल बाम्बेबाग शामिल है।  जिला प्रशासन द्वारा क्वारेंटीन सैन्टरों में आवश्यक सामग्री यथा टूथ पेस्ट, टूथ ब्रश, नहाने का साबुन, कपड़े धोने का साबुन, हेयर आयल, के साथ ही ऐसे दम्पति जिनके साथ छोटेे बच्चे हैं को पौष्टिक आहार, फल, बिस्कुट, दूध आदि सामग्री पंहुचाई जा रही है। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को क्वारेंटीन सेन्टरर्स में ठहराये गये व्यक्तियों हेतु विभिन्न मासिकध्पाक्षिकध्साप्ताहिक ज्ञानवर्धक पत्रिकाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में जो भी कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति चिन्हित हो रहे हैं वे विशेष क्षेत्र से या अन्य राज्यों से यात्रा कर यहां पंहुचे हैं। उन्होने वर्तमान स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए जनमानस से पूर्ण  सावधानी बरतते हुए संयम के साथ रहने का अनुरोध किया है। जिलाधिकारी ने जनमानस से अनुरोध किया है कि यदि किसी के पड़ोस में, पहचान में कोई व्यक्ति कोविड-19 संक्रमित हुआ है, अथवा निकट  क्षेत्र में क्वारेंटीन  किया गया है,  ऐसे व्यक्तियो एवं उनके परिजनों से सौहार्द्धपूर्ण व्यवहार करते हुए उनका मनोबल बढाने में सहयोग प्रदान करें।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग