मोदी सरकार ने देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निर्णायक कदम उठायाः भगत 

देहरादून। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि मोदी सरकार ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के रूप में देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक निर्णायक कदम उठाया है।

श्री भगत वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पार्टी के विधायकों से संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के समय पूरा विश्व भारी असमंजस के दौर से गुजर रहा है और आर्थिक दुश्वारियों को लेकर विकसित देशों में तक चिंता जताई जा रही है। वहीं भारत में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने दृढ़ इच्छाशक्ति व मजबूत इरादों के बल पर देश को इन तमाम परिस्थितियों से उबारने के लिए व्यापक स्तर पर बड़े निर्णय लिए हैं। 

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने गरीब कल्याण योजना व आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत 20 लाख करोड़ रुपए का पैकेज घोषित कर समाज के सभी वर्गों को राहत प्रदान की है। उन्होंने कहा कि 30 मई को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण हो रहा है। अपने कार्यकाल में मोदी सरकार ने ऐतिहासिक व अभूतपूर्व कार्य किए हैं। उन्होंने विधायकों से मोदी सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल के अवसर पर केंद्र की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने को कहा। उन्होंने वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर विधायकों को डिजिटल तकनीक का अधिक से अधिक उपयोग करने और अधिक से अधिक लोगों तक संवाद स्थापित करने को कहा। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इस संकट के समय में भी कांग्रेस राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है। कांग्रेस लगातार दुष्प्रचार कर जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने पार्टी विधायकों से कांग्रेस के दुष्प्रचार का मुंहतोड़ जवाब देने को कहा।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग