प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 716 पहुंची 

देहरादून। राज्य में शुक्रवार को कोरोना का कहर टूट पड़ा। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 716 हो गई है। अधिकतर नये केस दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों से ही जुड़े हैं।

शुक्रवार शाम को 114 नए कोरोना के मरीज सामने आने से एक ही दिन में कुल संक्रमितों की संख्या 208 पहुंच गई थी। प्रदेशभर में कुल 208 कोरोना वायरस के मरीजमिलने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 716 पहुंच गई है। प्रदेश में पहली बार एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में मरीज सामने आए हैं। चिंता की बात है कि प्रदेश के सभी 13 जिले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। दस मरीज आज ठीक भी हुए। इस समय राज्य में एक्टिव कोरोना केस की संख्या 505 है। कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 89 पहुंच गई है। शुक्रवार को 1439 सैंपल जांच को भेजे गए। अभी तक कुल 20636 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। 4758 सैंपल की रिपोर्ट का अभी इंतजार किया जा रहा है। अभी 33650 मरीजों को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है। इस समय राज्य में मरीजों का डबलिंग रेट 3.87 दिन पहुंच गया है। जबकि रिकवरी रेट घट कर 14.78 प्रतिशत पहुंच गया है। जो करीब दस दिन पहले 60 प्रतिशत से भी अधिक था। अभी तक कुल लिए गए सैंपल में 2.82 प्रतिशत सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग