देव स्थानम बोर्ड पर सुनवाई शुरू

देहरादून। भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यिम स्वामी की उस याचिका पर जिसमें उनके द्वारा राज्य सरकार के देव स्थानम बोर्ड के निर्णय को चुनौती देते हुए इस असंवैधानिक बताया था, पर आज हाईकोर्ट में फाइनल सुनवाई शुरू हो चुकी है।

स्वामी ने अपनी याचिका में सरकार द्वारा गठित किये गये देवस्थानम बोर्ड को श्रद्धालुओं के अधिकारों का हनन बताते हुए सरकार पर कई सवाल उठाये गये थे। उनका कहना था कि बोर्ड के माध्यम से सरकार सभी धार्मिक स्थलों को अपने नियंत्रण में लेना चाहती है। सरकार द्वारा बीते 27 नवम्बर को देवस्थानम बोर्ड गठन का प्रस्ताव लाया गया था। जिसके अध्यक्ष खुद मुख्यमंत्री है तथा रविनाथन को बोर्ड का सीईओ बनाया गया है। यही नहीं बोर्ड में तीन सांसद और छह विधायकों सहित तमाम बड़े अधिकारियों को पद दिये गये है। स्वामी ने इसे संविधान के अनुच्छेद 25 और 26 का उल्लंघन बताते हुए चुनौती दी है। जिस पर मुख्य न्यायधीश की अध्यक्षता वाली पीठ द्वारा सुनवाई की जा रही है। आज इस मामले की आनलाइन फाइनल सुनवाई शुरू हो चुकी है। राज्यपाल द्वारा स्वीकृत प्राप्त कर चुके इस प्रस्ताव पर सरकार अभी अपने फैसले पर अडिग दिखायी दे रही है और बोर्ड के गठन को उचित बता रही है। जबकि इस फैसले का विरोध तीर्थ पुरोहित भी कर रहे है तथा उन्होने भी हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अब यह फैसला अदालत को करना है कि बोर्ड गठन का फैसला सही है या गलत। लेकिन खुद भाजपा सांसद स्वामी की अपील के बाद सरकार सवालों के घेरे में है और उसकी साख दांव पर लगी है।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग