असहाय जन कल्याण सेवा समिति ने नशा मुक्ति केन्द्र को दिए मास्क एवं सेनिटाइजर

देहरादून। असहाय जन कल्याण सेवा समिति ने कला फांउडेशन सोसायटी (नशा मुक्ति) को मास्क, सैनिटाइजर की बोतलें, राशन एवं टीशर्ट आदि समान प्रदान करने के साथ ही जीजीआईसी लक्खीबाग की बोर्ड पेपर दे रही छात्राओं के लिये भी सेनिटाइजर एवं मास्क विद्यालय प्रशासन को सौंपे।

नशा मुक्ति केन्द्र के निदेशक सीएस बिष्ट ने बताया कि इस समय सेन्टर मे 20 नशा रोगी हैं। लाकडाउन के कारण  नये मरीज नहीं ले रहे हैं।केंद्र के कांउसलर उमेश आनंद ने बताया कि इन नशा रोगियों का विशेष रूप से नियमित भोजन, योगा,रहन सहन, ध्यान आदि का अभ्यास करवाया जाता है तथा कोरोना संकट के समय मास्क फिजिकल ओडिस्टेंसिंग आदि सरकार की गाईड लाइन के अनुसार जोर दिया जाता है। प्रातः आत्म शक्ति की प्रार्थना, नाश्ता, लंच,सांय की चाय एवं रात्रि भोजन के साथ ही हफ्ते में दो दिन नानबैज भी दिया जाता है। उन्होंने बताया कि नशा लत नहीं अपितु एक बीमारी है। इसका निदान 12 कदमों एवं 12 परम्पराओं के कार्यक्रम पद्धति द्वारा ही सम्भव है। समिति की अध्यक्ष बलबीर नौटियाल एवं उपाध्यक्ष स सेवा सिंह मठारु ने नशा रोगियों को  यहां से जाने के पश्चात बुरी संगत से दूर रहने को प्रेरित करते हुए कहा कि किस तरह उनके इस तरह नशे में पड़ने के कारण उनका स्वयं एवं परिवार का जीना दूभर हो जाता है। ठीक होने के पश्चात दोबारा नशा ना करने की प्रतिज्ञा भी करवाई। इस अवसर पर समिति की अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के अलावा कोषाध्यक्ष उर्मिला शर्मा, संरक्षक डा प्रशांत सिंह, डा संजय अग्रवाल के अतिरिक्त गुलशनबाहरी, राजीव सच्चर आदि ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग