बस्तियों में जमा पानी से डेंगू का खतरा

विकासनगर। नगर पालिका प्रशासन भले ही डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चला रहा हो, लेकिन नगर क्षेत्र की गलियों, सार्वजनिक स्थलों पर कई जगह पानी जमा हुआ है। जिससे डेंगू का खतरा बना हुआ है। मुस्लिम बस्ती में घनी आबादी के बीच संपर्क मार्ग और खाली पड़ी जमीन पर हर रोज घरों से निकलने वाला पानी जमा रहता है। इसके साथ ही बाबूगढ़ स्थित हाईवे मैदान में भी इन दिनों काफी पानी जमा है। इस मैदान में आसपास की बस्तियों से बच्चे और युवक सुबह शाम खेलने के लिए इकठ्ठा होते हैं। दिनकर विहार में संपर्क मार्गों पर घरों से निकलने वाला पानी हर रोज जमा रहता है। 28 फुटा मार्ग पर बने सार्वजनिक शौचालय के सामने हर रोज पानी जमा रहता है। वहीं पालिका के ईओ भजन लाल आर्य का कहना है कि जिन जगहों पर पानी के निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण पानी जमा हो रहा है, वहां कीटनाशक का छिड़काव की व्यवस्था की जाएगी।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग