भविष्य की जरूरतों के लिए सुरक्षित निवेश बेहद जरूरीः सूर्यकांत शर्मा

देहरादून। एसोसिएशन ऑफ म्यूच्यूअल फंड इन इंडिया के तत्वाधान में  तथा अल्मोड़ा प्रशासन के  साथ संयुक्त रूप से वित्तीय शिक्षा एवं निवेशक जागरूकता द्वारा सशक्तिकरण विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबीनार का उद्घाटन  20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष कैबिनेट मंत्री माननीय नरेश बंसल  द्वारा किया गया ।अपने उदबोधन में उन्होंने कहा कि वित्तीय साक्षरता आज के समय में एक समीचीन विषय है। वर्तमान समय हमारे सामने कोरोना कई प्रश्न लेकर आया है ।इस काल मे अपने अस्तित्व को बचाने के साथ साथ वित्तीय सशक्तिकरण भी एक महत्वपूर्ण प्रश्न है। 

कार्यक्रम के आयोजन सचिव रजनीश शाह द्वारा सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि वेबीनार में 7 राज्यों से 350 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया जिसमें जिला प्रशासन अल्मोड़ा  बैंक  कर्मचारी  तथा आम निवेशक भी प्रतिभागी हैं। वेबीनार के मुख्य वक्ता सूर्यकांत शर्मा मुख्य सलाहकार एसोसिएशन ऑफ म्यूच्यूअल फंड इन इंडिया उत्तरी क्षेत्र तथा पूर्व डी जी एम,सेबी द्वारा अपने वक्तव्य के वर्तमान समय में निवेश के परिदृश्य को प्रस्तुत किया गया।  सबसे पहले अगले 1 वर्ष के लिए अपने मासिक खर्चों के बराबर का पैसा बिल्कुल अलग कर लें तथा साथ ही साथ अगले 1 वर्ष में जो भी आपके सामाजिक एवं पारिवारिक जिम्मेदारियां पूरी करनी है उसके लिए भी पर्याप्त राशि रख लें, तथा इस राशि को आप अपने बचत खाते फिक्स डिपाजिट, लिक्विड फंड शॉर्ट टर्म फंड, अल्ट्रा शॉर्ट टर्म फंड में निवेश कर सकते हैं। इसके बाद अगर आपके पास जो भी शेष राशि रहती है और अगले 3 वर्ष तक इसकी आवश्यकता नहीं है तो इसको आप अच्छे डेट फंड में निवेश कर सकते हैं यदि अगले 5 वर्ष तक आपको इस राशि की आवश्यकता नहीं है तो आप इसे अच्छे लार्ज कैंप फंड अथवा बैलेंस फंड में निवेश कर सकते हैं। 

शर्मा ने म्यूचुअल फंड के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि साधारण निवेशको की हर जरूरत के लिए म्यूच्यूअल उपलब्ध है ।उन्होंने प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के विषय में भी जानकारी दी। शर्मा ने प्रश्नोत्तर काल में सभी प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। प्रतिभागियों द्वारा अपने फीडबैक में इस प्रकार के विषय को उपयोगी बताते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के समसामयिक विषयों पर वेबीनार आयोजित करने की आवश्यकता बताई। कार्यक्रम के अन्य वक्ता श्री कृष्ण मोहन शर्मा रीजनल मैनेजर उत्तराखंड ग्रामीण बैंक गढ़वाल उत्तराखंड द्वारा बैंकिंग फ्रॉड ई बैंकिंग के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ संजय अग्रवाल द्वारा द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट मैनेजर  आभास द्द्वारा किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुजीत ने महत्वपूर्ण सहयोग किया कार्यक्रम मैं सतपाल सिंह निदेशक आइटीबीपी अल्मोड़ा अल्मोड़ा के विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक जिला प्रशासन के अधिकारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग