डीजल, पैट्रोल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन कर पुतला फूंका    


 

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी जिला हरिद्वार द्वारा भगत सिंह चैक पर  डीजल पैट्रोल की प्रतिदिन बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार का पुतला फूंकते हुए पेट्रोल ,डीजल के बढ़ते  दामो पर रोक लगाने की मांग की गई। साथ ही बसों के बढे दामो पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की भी मांग की गई। पार्टी की जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा कि रोज रोज बढ़ रही पेट्रोल डीजल की कीमतों से आम जनमानस बहुत परेशान हैं। कोरोना काल मे हर व्यक्ति आर्थिक रूप से बहुत कमजोर हो चुका है। लोगो के पास कमाई के साधन नही है और प्रतिदिन पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों से सभी आवश्यक वस्तुएं महंगी हो गई है। जो कि आम आदमी की पहुंच से बाहर है। जनता का विश्वास डबल इंजन सरकार से समाप्त हो गया है। मोदी ने देश की जनता को झूठ बोलकर उन्हें  ठगने का काम किया है। जनता इनकी मनसा को भली भांति समझ चुकी है। जिला सचिंव अनिल सती ने कहा कि आज विश्व पटल पर पेट्रोल डीजल के दाम काफी गिर गए है। तेल कंपनियों को खरीददार नही मिल रहे। ऐसे समय मे मोदी जी अपने ही देश वासियों को महंगे दामो पर तेल उपलब्ध कराकर उनकी जेबो को काटने का काम कर रहे है। कोरोना संकट काल मे जहाँ युवा बेरोजगार हो गए है। व्यापार चैपट है। उधोग धंधे तालाबंदी की कगार पर है, ऐसे विकट समय पर जी एस टी एवं पेट्रोल डीजल के माध्यम से गरीब जनता को छलने का काम कर रही है। आम आदमी पार्टी  इस प्रदर्शन के माध्यम से केंद्र सरकार से पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दामो पर रोक लगाने की मांग करती है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी, जिला सचिव अनिल सती, जिला प्रवक्ता मनोज दिवेदी,  ओ पी मिश्रा ,  संजू नारंग , रणधीर सिंह, मुकेश देव,  पवन धीमान, संजय मेहता, अनूप मेहता, ललित गुर्जर,, संजीव चैहान, तनुज शर्मा, रोशन तांगड़ी, निम्मी तांगड़ी,, सूरज चंचल, पवन सेठ,विशाल वालिया, मनोज शर्मा, प्रमोद ममगई, शाह अब्बास, बॉबी कश्यप, शशि भूषण नौटियाल,  संजय, विनीत कटारिया, प्रमोद ममगई, ललित चैहान, विवेक भण्डारी, अर्जुन सिंह, यशपालसिंह, मोनू एडवोकेट, अंकित शर्मा, नरेश गर्ग, दीप सिंह, मौजूद रहे।

----------------------------------------------------------

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग