गांव के छोटे बच्चों को पढ़ा रही पिपलेथ की भावना

टिहरी। नरेद्रनगर ब्लॉक के पिपलेथ गांव निवासी भावना भंडारी इन दिनों गांव के छोटे बच्चों को गांव के पंचायत भवन में शिक्षा देने का कार्य कर रही है। वह प्रतिदिन गांव के बच्चों को सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक चार घंटे पढ़ाकर उन्हें उनकी पढ़ाई में मदद कर रही हैं। भावना के पति राइंका जाजल में शिक्षक है। कोरोना महामारी के चलते सरकार की ओर से बीते दो माह से स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश किया गया है। जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हुई है। ऐसे में भावना भंडारी ने गांव के छोटे बच्चों को एकत्र कर उन्हें शिक्षा देने का बीड़ा उठाया है। वह प्रतिदिन गांव के बच्चों को पंचायत भवन में पढ़ा रही हैं। वह दो घंटे कक्षा 1 से तीन तथा दो घंटे कक्षा चार व पांच के छात्रों को पढ़ा रही हैं। भावना बताती हैं, इन दिनों स्कूल बंद होने के चलते गांव के बच्चे खेलकूद में ही अपना सारा समय लगा बिता रहे हैं, जिससे उनकी पढ़ाई का भी नुकसान हो रहा था। अपने पति शीशपाल भंडारी से प्रेरणा लेकर उन्होंने गांव के बच्चों को पढ़ाने का फैसला लिया। और वह प्रतिदिन चार घंटे बच्चों को पढ़ा रही हैं। ग्राम प्रधान शोभा भंडारी, प्रेम सिंह व क्षेपंस सुधा देवी सहित अन्य ग्रामीणों ने उनके कार्य की सराहना की है।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग