कूटनीति के मोर्चे पर मोदी की विदेश नीति फेलः धीरेन्द्र प्रताप 

देहरादून। चीन भारतीय सीमा पर वीरगति को प्राप्त हुए  भारतीय सैनिकों के प्रति कांग्रेस की आज स्पीक अप इंडिया प्रोग्राम में देशवासियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ताजा मामले में भूटान और नेपाल से  ववाद को देखते हुए कहा कि चीन के मामले मंे पूरे देश की संवेदनाएं दिवंगत सैनिकों के परिवारों के साथ हैं परंतु जिस तरह से प्रधानमंत्री ने विदेश नीति के मोर्चे पर पड़ोस के सभी देशों जिसमें पाकिस्तान और चीन तो पहले से शामिल थे लेकिन अब जिस तरह से नेपाल से भी दुश्मनी खड़ी कर दी है हैरानी की बात है कि भूटान ने भी आंखें दिखाने शुरू कर दी है। उससे साफ जाहिर है कि भारतीय कूटनीति का वह स्वर्णिम युग समाप्त हो गया है जिसमें जवाहरलाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी तक और श्रीमती इंदिरा गांधी से लेकर राजीव गांधी और मनमोहन सिंह तक भारतीय विदेश नीति का डंका पूरे विश्व में बजा करता था। कांग्रेस उपाध्यक्ष ध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप ने कहा कि यह बड़े अफसोस की बात है कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उन बयानों को सरेआम गलत बताया जिसमें उन्होंने कहा था कि भारतीय फौजी बिना हथियार के देश की सीमाओं पर घूम रहे थे और इसकी कीमत उन्हें अपनी जान की कीमत से चुकानी पड़ी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री तो दिल्ली से गलत बयानी कर ही रहे थे लेकिन उत्तराखंड के भाजपा के नेता भी उनके सुर में सुर मिला कर एक झूठ को सौ बार झूठ बता कर सच बनाने की कोशिश में लगे थे। धीरेन्द्र प्रताप ने कहा कि पूरे विश्व में भारत की कूटनीति की मजाक उड़ी है और बेशकीमती सैनिकों की शहादत से देश के करोड़ों लोगों के मनोबल को भी केंद्र सरकार ने झटका दिया है। 

उन्हांेने कहा कि भाजपा को देश को गुमराह करने के लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश की सुरक्षा के मामले में देश की सरकार के साथ खड़ी है लेकिन देश की जनता को विश्वास में लिया जाना यह भी प्रधानमंत्री की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के शहीदों ने उच्चतम बलिदान का प्रतिमान स्थापित किया है और कांग्रेस उनके बलिदान को प्रणाम करती है। धीरेन्द्र प्रताप ने कहा कि भाजपा के नेताओं को चाहिए कि कोरोना की तरह देश की सीमाओं के साथ भी खिलवाड़ ना करें। क्योंकि इससे देश का कोई भला होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना के मामले में सरकार तथ्य छुपाती रही है सैनिको के मामले में भी केंद्र और राज्य सरकार ने देश और प्रदेश के सम्मुख गलत तथ्य रखकर देश के साथ विश्वासघात किया है।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग