कोरोना वारियर्स का सेवा भाव सराहनीयः संजय गुलाटी


 

-भेल कर्मचारी की कोरोना पीड़ित पत्नी को मिली अस्पताल से छुट्टी

 

हरिद्वार। बीएचईएल उपनगरी के सेक्टर.2 स्थित स्वास्थ्य केंद्र जो कि कोविड हेल्थ सेंटर के रुप में संचालित किया जा रहा है, में भर्ती भेल कर्मचारी बिरेंद्र भगत की पत्नी रमावती को आज पूर्ण रुप से स्वस्थ घोषित करते हुए कोविड हेल्थ सेंटर से छुट्टी दे दी गई । इस अवसर पर बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक (हीप) संजय गुलाटी ने स्वस्थ होकर लौट रहे मरीज का स्वागत किया तथा कोरोना के विरुद्ध निर्णायक लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर डटे चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ तथा सफाई कर्मचारियों को कोरोना वारियर्स  के रूप में सम्मानित किया।

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में संजय गुलाटी ने कहा कि ऐसी विषम परिस्थितियों में दिन - रात मरीजों की सेवा में लगे हुए डाक्टर, नर्स आदि का अपने काम के प्रति समर्पण प्रशंसनीय है । उन्होंने कहा कि कोरोना वारियर्स के प्रति आभार एवं सम्मान प्रकट कर हम उनके उत्साह को बनाए रख सकते हैं जिससे संकट की इस घड़ी में उनका मनोबल बना रहे ।  गुलाटी ने सभी कोरोना वारियर्स को स्मृति चिन्ह भेंटकर कोरोना के खिलाफ उनके अथक प्रयासों एवं सेवा भाव की सराहना की । सम्मान पाकर अभिभूत हुए कोरोना वारियर्स ने कहा कि लोगों से मिलने वाला यह प्यार और सम्मान हमें अपनी सारी परेशानियों को भुलाकर समर्पण के साथ सेवा करने के लिए प्रेरित करता है। इस अवसर पर महाप्रबन्धक (अभियांत्रिकी, पीसीआरआई) के बी बत्रा, महाप्रबन्धक (मानव संसाधन एवं नगर प्रशासन, एमएमए बीओई एस के बवेजा , बीएचईएल चिकित्सा विभाग के प्रमुख डा सुरजीत दास तथा बीएचईएल कोविड हेल्थ सेन्टर के नोडल अधिकारी डा आई एम सिंघल सहित विभिन्न चिकित्सकगण, पैरामेडिकल स्टाफ के सदस्य,यूनियन प्रतिनिधि एवं कोरोना वारियर्स आदि उपस्थित थे। 

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग