पंतनगर को हस्तांतरित करने का निर्णय लिया 

देहरादून। राज्य सरकार द्वारा पटवाडांगर नैनीताल स्थित जैव प्रौद्योगिकी संस्थान को उत्तराखण्ड जैवप्रौद्योगिकी परिषद हल्दी, पंत नगर को हस्तांतरित किये जाने का निर्णय लिया गया है। इस सम्बन्ध में सचिव आर. मीनाक्षी सुन्दरम द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार उत्तराखण्ड जैव प्रौद्योगिकी परिषद के पास कोई पर्वतीय जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान न होने व परिषद को अपनी परियोजनाओं को क्रियान्वित किये जाने में हो रही कठिनाइयों के दृष्टिगत कुलपति, पंतनगर विश्वविद्यालय द्वारा दी गयी सहमति के उपरान्त शासन स्तर पर सम्यक विचारोपरान्त शासन द्वारा पंतनगर विश्वविद्यालय के नियंत्रणाधीन जैवप्रौद्योगिकी संस्थान पटवाडांगर, नैनीताल को उत्तराखण्ड जैव प्रौद्योगिकी परिषद हल्दी, पंतनगर को हस्तांतरित करने का निर्णय लिया गया है।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग