पेट्रो पदार्थों के दाम बढ़ाए जाने के विरोध में कांग्रेस ने किया धरना-प्रदर्शन

देहरादून। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार उत्तराखण्ड प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्रवान पर आज प्रदेशभर के सभी जिला एवं शहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की कीमतों में लगातार की जा रही बेतहाशा वृद्धि के विरोध में धरना-प्रदर्शनों का आयोजन किया गया। इसी कार्यक्रम के तहत देहरादून में महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में प्रदेश कांगे्रस मुख्यालय में धरने का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने षिरकत की। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बडी संख्या में प्रातः 10ः00 बजे से कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेष कांग्रेस कार्यालय में एकत्र हुए जहां केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की कीमतों में लगातार की जा रही वृद्धि का विरोध किया।

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित धरने में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री प्रीतम सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि पिछले छह वर्षों में 2014 से लेकर जून 2020 तक मोदी सरकार ने देश की जनता की गाड़ी कमाई का अस्सी लाख करोड़ रुपये लूटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार की बेशर्मी का आलम ये है कि कोरोना काल के पिछले तीन महीनों में पेट्रोल के दाम 21.50 घ् व डीजल के दाम 26.46 घ् बड़ा कर महंगाई व वैश्विक महामारी के दंश से दुखी जनता की कमर तोड़ने का काम किया है। श्री प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस अब मोदी सरकार की इस लूट को बर्दाश्त नहीं करेगी और महंगाई के खिलाफ जिला ब्लॉक व न्याय पंचायत स्तर तक आंदोलन चलाया जाएगा।

कार्यक्रम के माध्यम से महानगर कांग्रेसजनों ने महामहिम राश्ट्रपति से पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की कीमतों में की गई बेतहाषा वृद्धि को वापस लेने की मांग की। कंाग्रेस ने कहा कि लाॅकडाऊन के पिछले तीन माह के दौरान पेट्रोल व डीजल पर लगने वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क और कीमतों में बार-बार की गई अनुचित बढ़ोत्तरी ने भारत के नागरिकों को असीम पीड़ा व परेशानियां दी हैं। जहां एक तरफ देश स्वास्थ्य व आर्थिक महामारी से लड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार पेट्रोल व डीजल की कीमतों और उस पर लगने वाले उत्पाद शुल्क को बार-बार बढ़ाकर इस मुश्किल वक्त में मुनाफाखोरी कर रही है। मोदी सरकार द्वारा भारत के नागरिकों से की जा रही जबरन वसूली एकदम स्पष्ट परिलक्षित हो रही है।

पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि को लेकर कल महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से राश्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेशित किया जायेगा।

कार्यक्रम मे पूर्व विधायक राजकुमार, प्रदेष महामंत्री नवीन जोशी, गोदावरी थापली, ताहिर अली, प्रदीप जोशी, प्रदेश सचिव राजेश शर्मा, अशोक वर्मा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम नीनू सहगल, कमरखान, संदीप चमोली, पुश्कर सारस्वत, संजय काला, नागेष रतूड़ी, राजेश चमोली, सीताराम नौटियाल, नवीन पयाल, आनन्द बहुगुणा, कमलेष रमन, मीना रावत, नजमा खान, कोमल बोरा, दीप बोरा, रीता रानी, अनुराधा तिवारी, अर्जुन सोनकर, एतात खान, हरिप्रसाद भट्ट, आनन्द त्यागी, अनूप कपूर, मोहन गुरूंग, राजेष परमार, देवेन्द्र सती, रमेष कुमार मंगू, मुकेश सोनकर, प्रकाश नेगी, संतोश सैनी, विजय गुप्ता, प्रमोद कुमार गुप्ता, अनिल बसनेत, दिनेश कौशल, उमेश कुमार, अनिता निराला, संजय उपाध्याय, प्रदीप डोभाल, राजेन्द्र धवन, सूरज राणा, गोपाल क्षेत्री, मोहित ग्रोबर, आषीश पंवार, परविन्दर सिंह, राकेष भट्ट, राजेन्द्र चैहान, प्रियांशु छाबडा, रौबिन त्यागी, नवीन जायसवाल, हेमन्त उपे्रती, तरूण सोनी, मौ0 आरिफ, सादिक, फैजल, अजय बेलवाल, अरूण कुमार षर्मा, आषीश रतूडी, राजू बहुगुणा, जितेन्द्र बडथ्वाल, अनिल नेगी, लक्ष्मण सिंह नेगी, नरेन्द्र राणा, लड्ड जैनवाल, सिद्धार्थ वर्मा, सुभाश धस्माना, अरूण षर्मा, मधूसूदन सुन्द्रियाल, हरेन्द्र चैधरी, आजाद वर्मा, सुरेन्द्र तोमर आदि उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर