राजीव घई ने डीजल व पेट्रोल के दाम कम करने की मांग की

देहरादून। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव घई और पूर्व अध्यक्ष केजीसीसआई ने कहा कि केंद्र सरकार नें डीजल और पेट्रोलियम में हैवी ड्यूटी लगाकर कीमत कुछ कम नहीं की गई जबकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल  की कीमतें गिर रहीं थी आज कच्चे तेल की कीमत बढ़ गई है, सरकार को कोरोना महामारी पर मद्देनजर रखते हुए डीजल की कीमत कम करने चाहिए थीं लेकिन ऐसा नही हुआ, यह जनता के हित में नहीं है।

सरकार ने धान कर मुल्य 1 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाया, डीजल के भाव लगातार बढ़ने से किसानों की कमर टूट गई, इसका असर सीधा खेती पर पड़ता है। डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई तेजी से बढ़ रही है जिससे आम आदमी का जीना दुर्लभ हो गया है। उपमा के जीव एसव आनंद जी प्रदेश संगठन मंत्री व गढ़वाल प्रभारी ने कहा कि कोरोना काल में देश आर्थिक स्थिति से गुजर रहा है, ऐसे में डीजल का दाम बढ़ना ठीक नहीं है, व्यापारियों और उपभोक्ताओं को डीजल के बड़े हुए दामों से कोरोना काल के संकट मे आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। सरकार को उचित निर्णय लेना चाहिए और डीजल के दाम कम करने चाहिये।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग