साहिया में नदी किनारे सुरक्षात्मक कार्य करने की मांग

विकासनगर। साहिया बाजार में नव निर्मित पुल के समीप नदी किनारे में सुरक्षात्मक कार्य न होने से व्यापारियों ने दुकानें ढहने की आशंका जताई है। व्यापारियों ने लोनिवि से जल्द पुल के समीप नदी किनारे सुरक्षात्मक कार्य कराने की मांग की है। व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद भसीन, सतपाल, मोहन सिंह आदि ने बताया कि साहिया बाजार में सिंचाई विभाग ने करोड़ों रुपये की लागत से पुल का निर्माण कराया है। पुल का निर्माण कार्य लगभग पूरा भी हो चुका है। लेकिन, पुल के समीप स्थित दुकानों के नीचे नदी में सुरक्षात्मक कार्य नहीं कराए गए हैं। जिससे बरसात के दिनों में दुकानें ढह सकती हैं। इस सम्बंध में लोनिवि के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है। लेकिन, मामले में कोई गंभीरता नहीं दिखा रहा है। लोनिवि के ईई डीपी सिंह ने बताया कि ठेकेदार को निर्देशित कर दिया गया है। जल्द पुल के समीप नदी किनारे सुरक्षात्मक कार्य कराए जाएंगे।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग