शहर के विभिन्न वार्डों में डेंगू-मलेरिया के उन्मूलन को अभियान चलाया गया

देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि नगर निगम देहरादून अन्तर्गत कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को रोकने के दृष्टिगत किये गये लाॅकडाउन एवं डेंगू-मलेरिया के उन्मूलन हेतु अभियान चलाया गया। जनपद के विभिन्न नगर निगम, नगर निकायों में आज स्वच्छता, फागिंग एवं सेनिटाईजेशन का कार्य किया गया। जिलाधिकारी द्वारा आज पत्थरीबाग क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए डेंगू-मलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत् किये जा रहे कार्यों का भी जायजा लिया।

जनपद में आज नगर निगम एवं नगर पालिका परिषद क्षेत्रों में डेंगू-मलेरिया एवं कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु व्यापक स्वच्छता, फाॅगिंग, सेनिटाइजेशन अभियान के साथ ही जनमानस को उक्त बीमारियों के प्रसार की रोकथाम एवं बचाव के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। जनपद देहरादून के नगर निगम देहरादून एवं ऋषिकेश सहित समस्त नगर पालिका परिषदों यथा विकासनगर, डोईवाला, हरबर्टपुर, मसूरी क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक स्थानों पर मुख्य सब्जी मंडी, एटीएम, बैंक, हाॅस्पिटल, दुकानें, बाजार, शाॅपिंक काम्पलेक्स माॅल आदि स्थानों पर सेनिटाईजेशन का कार्य किया गया।  जिला प्रशासन द्वारा आज जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर अधिकृत 24 मोबाईल वैन के माध्यम से 132 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये विभिन्न कन्टेंमेंट जोन में दुग्ध विकास विभाग द्वारा दुग्ध उत्पाद का वितरण किया गया, जिनमें वीरभद्र ऋषिकेश में 15 ली0, भरत विहार लेन न0 4 में 15 ली0, भागीरथी पुरम में 10 ली0, गीता नगर गली न.01 में 10 ली0, आवास विकास कालोनी में 15 ली0,  वीरपुर खुर्द्ध ऋषिकेश में 15 ली0 नगर निगम देहरादून क्षेत्रातंर्गत मोहनी रोड़ में 15 ली0, सर्कुलर रोड़ में 10 ली0, कंलिगा कालोनी में 10 ली0, पूर्वी पटेलनगर में 15 ली0, खुड़घ्बुड़ा में 10 ली0, राम विहार बल्लपुर में 15 ली0 बसंत विहार में 15 ली0, ब्रहा्रम्पुरी में 10 ली, सहित कुल 180 ली0 दूध विक्रय किया गया।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग