स्मार्टरएड-लेनोवो का निशुल्क, ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म अब पूरे देश में छात्रों के लिए ओपन

देहरादून। लेनोवो, वैश्विक टेक्नोलॉजी प्रमुख, ने ईविद्यालोक के साथ मिलकर, एक गैर-लाभकारी संगठन के साथ सहभागिता में आज से अपने स्मार्टरएड प्लेटफॉर्म को स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन के लिए खोलने की घोषणा की। यह नया, निशुल्क ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भारतीय युवाओं को शिक्षा के डिजिटल रीमॉडेलिंग में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो वन-ऑन-वन ऑनलाइन शिक्षण सत्रों में वॉलंटियर शिक्षकों के साथ स्टूडेंट्स का मिलान करते हैं।

राहुल अग्रवाल, सीईओ और प्रबंध निदेशक, लेनोवो इंडिया ने कहा कि ‘‘टेक्नोलॉजी में समस्याओं को हल करने, नए अवसर बनाने और हम सभी के जीने, लर्निंग और काम करने के तरीके को बदलने की शक्ति है। स्मार्टरएड सुरक्षित, अत्यंत सुलभ, समृद्ध है, और वर्तमान समय के परिदृश्य के लिए शिक्षा का एक प्रासंगिक माध्यम है, जहां देश भर के स्कूलों को कक्षाएं निलंबित करने के लिए मजबूर किया गया है। इस मंच के साथ, हम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ समाज के सभी वर्गों को सशक्त बनाना चाहते हैं।’’ वृंदा पूर्णाप्रगना, सीईओ, ईविद्यालोक, ने कहा कि ‘‘हमारा मिशन ग्रामीण और अर्ध-शहरी छात्रों के साथ भावुक और प्रतिभाशाली वॉलंटियर्स को जोडना है, स्कूली शिक्षा के मानकों के माध्यम से भारत को सशक्त बनाना है। हम लेनोवो इंडिया के साथ इस स्वैच्छिक नॉलेज शेयरिंग प्लेटफॉर्म-स्मार्टरएड को बनाने के लिए सहयोग करने में प्रसन्न हैं, और जो सहज ऑनलाइन सीखने के अनुभवों को सुविधाजनक बनाने में मदद कर सकते हैं।’’सरकारी अनुमानों के अनुसार, भारत में छात्र-शिक्षक अनुपात में कमी के साथ दस लाख शिक्षकों की कमी है। कोविड-19 के कारण प्रतिबंधों से शिक्षा को नई चुनौती मिली है, विशेष रूप से गरीब पृष्ठभूमि या दूरदराज के क्षेत्रों में बच्चों को पढ़ाई में काफी मुश्किल आ रही है।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग