सोमवार से सशर्त खुलेगी ऋषिकेश की सब्जी मंडी

ऋषिकेष। कोरोना संक्रमण के चलते 11 दिन से सील थोक फल, सब्जी मंडी सोमवार से सशर्त खुलेगी। करीब 84 आढ़तियों में से प्रत्येक दिन 16 आढ़ती ही कारोबार कर सकेंगे। मंडी समिति प्रशासन का दावा है कि रोस्टर प्रणाली से भी व्यवस्था सुचारू चलेगी। सब्जी, फल की आवक पर्याप्त रहेगी। हरिद्वार रोड स्थित सब्जी और फल के थोक कारोबार कृषि उत्पादन मंडी समिति के सभापति समेत 8 कर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद 17 जून को प्रशासन ने मंडी समिति सील कर दी थी। चार दिन पहले सभापति और 7 लोगों की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आयी है। उपचार के बाद सभी को अस्पताल से भी छुट्टी दे दी गई है। अब मंडी प्रशासन मंडी खोलने की कवायद में जुट गया है। नगर निगम प्रशासन ने मंडी कार्यालय, आढ़त बाजार और परिसर को सेनेटाइज किया। समिति सचिव नंदिनी उनियाल ने बताया कि सोमवार से थोक मंडी सशर्त खोल दी जाएगी। जिला प्रशासन के निर्देश पर एक दिन में 16 आढ़तियों को कारोबार करने की अनुमति दी गई है। उन्होंने बताया कि दिशा निर्देश को लेकर शनिवार को समिति कार्यालय में आढ़तियों के साथ बैठक कर चर्चा की। आढ़तियों ने निर्देश के अनुपालन में सहमति जतायी है। शनिवार, रविवार को बंद रहेगी मंडीकृषि उत्पादन मंडी समिति के खुलने और बंद होने के नियमों में भी बदलाव किया गया। अब कृषि उत्पादन मंडी सप्ताह में सोमवार से खुलेगी।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग