त्यूणी क्षेत्र में चार दिन से संचार सेवा ठप

विकासनगर। बीएसएनएल की लचर सेवा के चलते क्षेत्र में चार दिनों से संचार सेवा ठप है। इससे उपभोक्ताओं में निगम प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश है। उन्होंने जल्द व्यवस्था ठीक न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। तहसील क्षेत्र के त्यूणी, हनोल, बागी और रायगी स्थित मोबाइल टॉवर चार दिनों से ठप हैं। इससे सम्बंधित चालीस से अधिक गांवों के मोबाइल उपभोक्ताओं का संचार सम्पर्क एक दूसरे से टूटा हुआ है। उपभोक्ता हरीश कुकरेजा, राम सिंह, कर्म सिंह, कुंवर सिंह, विजय कुमार, सचिन, पवन, सतेन्द्र आदि का कहना है कि क्षेत्र में आए रोज संचार सेवा बाधित होना आम हो चुका है। शिकायत के बावजूद, विभागीय अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। विभाग के डीईटी लाल सिंह नेगी ने बताया कि टॉवरों में आए फॉल्ट को ठीक किया जा रहा है। जल्द संचार सेवा ठीक हो जाएगी।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग