वेतन कटौती का शिक्षक संघ ने किया विरोध

टिहरी। राजकीय शिक्षक संघ गढ़वाल मंडल शाखा के मंत्री डॉ. हेमंत पैन्यूली ने सीएम को ज्ञापन भेजकर शिक्षकों के वेतन से प्रतिमाह की जाने वाली कटौती को शिक्षकों हितों पर चोट बताया है। कहा सरकार द्वारा कैबिनेट में शिक्षकों ओर कर्मचारियों के वेतन से प्रतिमाह एक दिन का वेतन काटने के निर्णय के आदेश को तत्काल जारी कर दिया गया। कहा कोरोना महामारी के शुरुआती दौर में सबसे पहले शिक्षकों ने ही सहयोग देकर अपना एक दिन का वेतन कटवा कर सीएम राहत कोष में दिया। बावजूद सरकार द्वारा एक तरफा वेतन काटने का निर्णय शिक्षकों को स्वीकार नहीं है। राजकीय शिक्षक संघ शाखा सरकार के इस निर्णय का विरोध करता है। उन्होंने सरकार से वेतन में प्रतिमाह की जाने वाली कटौती के निर्णय को वापस लेने की मांग की है।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग