विभिन्न मांगांे को लेकर भेल की ग्यारह यूनियनों ने किया संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन  

हरिद्वार। भेल में कार्यरत 11 यूनियनों इटंक (हीप व सीएफएफपी), एटक (हीप व सीएफएफपी), एचएमएस (हीप व सीएफएफपी), सीटू, बीएमटयू, बीकेयूएम, बीकेएस, बीकेकेएमएस  संयुक्त रूप से भेल हरिद्वार में भेल प्रबंधन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। सीएफएफपी गेट पर प्रदर्शन करते हुए यूनियनों  के पदाधिकारियों  ने सीएफएफपी गटे पर भेल के कॉर्पोरटे स्थानीय प्रबंधन खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर अपना विरोध जताया दूरी का विशेष ध्यान रखा गया। 

प्रदर्शन के दौरान विशेष तौर पर अपनी मांगों को शामिल करते हुए यूनियनों के पदाधिकारियों ने कहा कि भेल प्रबंधन द्वारा श्रमिकों के वेतन में से 50ः पर्क कटौती को बंद किए जाने के लिए तथा 100ः पर्क का भुगतान किए जाने तथा 2018 - 19  के बोनस एसआईपी की दूसरी किस्त का भुगतान जल्द किया जाए। इतना ही नहीं भेल प्रबंधन द्वारा कैंटीन सब्सिडी को खत्म करने के प्रस्ताव को निरस्त किया जाए। वर्षों से शिथिल पड़ी इंसेंटिव स्कीम को रिवाइज किए जाने की मांग को लेकर साथ ही श्रमिकों के लैपटॉप प्रतिपूर्ति को बहाल किया जाए। डीए वृद्धि को बहाल किया जाए।  पीपी भुगतान के लिए जेसीएम की बैठक शीघ्र अति शीघ्र बुलाई जाए और भेल का विनिवेशीकरण नहीं किया जाए। 

प्रदर्शन के दौरान इंटक हीप के महामंत्री राजवीर सिंह, एचएमएस ,हीप के महामंत्री मनीष सिंह, एटक (सीएफएफपी ) के महामंत्री सौरभ त्यागी,सीटू के अध्यक्ष वीरेंद्र नेगी, एटक (हीप ) के महामंत्री संदीप चैधरी, बीएमटीयू के महामंत्री अवधेश कुमार, बीयूकेएम के  का. अध्यक्ष रितेश सिंघल ,इंटक (सीएफएफपी ) के अध्यक्ष सुक्रमपाल  सिंह, एटक ( सीएफएफपी ) के का. अध्यक्ष आईडी पंथ, इंटक  (सीएफएफपी ) के महामंत्री के पी सिंह ,एटक हीप के अध्यक्ष मनमोहन कुमार, सीटू  के सुरेंद्र कुमार, बीएमटीयू के का. अध्यक्ष निशु कुमार  सहित विभिन्न यूनियनों के मुकुल राज ,रवि प्रताप राय ,नईम  खान,अमृत रंजन ,प्रेम चाँद सिमरा ,अश्वनी चैहान , जितेंद्र पटेल, सुनील कुमार, संकल्प त्यागी ,अजीत सिंह, दीपक कुमार, राम सजीवन, सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे। 

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग