भाजपा नेता दिनेश रावत ने लोगों को होम्योपैथिक व आयुर्वेदिक रक्षा किट वितरित की



देहरादून। कैंट विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश रावत द्वारा जनता के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए अपने इन्दिरा नगर कालोनी स्थित आवासीय कार्यालय में कोरोना वायरस जैसी जानलेवा बीमारी से बचने के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा तैयार की गई होम्योपैथिक दवाई व आयुर्वेदिक आयुष रक्षा किट का एक बार फिर से वितरण किया गया। दिनेश रावत ने कहा कि इंसान के शरीर में इमयूनिट पावर बढ़ाने के लिए 10 साल से कम के बच्चों को सुबह खाली पेट 4 और उससे ऊपर वालों को 6 गोली 3 दिन तक खाली पेट लेनी हैं।

 इसके सेवन से इंसान के शरीर मे इमयूनिट पावर बढ़ती है। इसके साथ ही बताया कि हमें अपनी सुरक्षा खुद करनी होगी। शासन प्रशासन के निर्देशानुसार समय समय पर यह दवाई घर घर तक पहुंचाई जाएगी ताकि सभी लोग स्वस्थ और निरोग रहें। भा ज पा कैंट विधानसभा क्षेत्र के सुनील घिल्डियाल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो कि हर धर्म, सम्प्रदाय के लोगों को साथ लेकर चलती है। पार्टी के कार्यकर्ता से लेकर पदाधिकारी तक एक ही परिवार के सदस्य के रुप में राष्ट्र हित में कार्य करते हैं। मानव सेवा ही प्रभु की सच्ची आराधना है, जो कि हर किसी को नसीब नहीं होता। दिनेश रावत द्वारा लगातार इन दोनों दवाइयों को कई दिनों से जनता के घर घर तक पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा दिनेश रावत द्वारा समय-समय पर जरुरतमंदों को राशन व मास्क सैनेटाइजर दिए गए। आज के इस कार्यक्रम में उत्तराखंड आंदोलनकारी कमला भट्ट, सरोज निराला, आशा रावत, किरन रावत, सरोज भरतरी, ललिता,  जोधा सिंह रावत, विनोद रावत, विपिन डबराल, श्री पटवाल, अनिल सुंदरियाल, हिम्मत सिंह भंडारी, विपिन डबराल आदि उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग