भाजयुमो की वर्चुअल रैली में मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया, मोर्चे की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन ने किया संबोधित


देहरादून। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा लगातार वर्चुअल रैलियों का दौर चल रहा है। इसी क्रम में विशाल वर्चुअल रैली आज  दिनांक 30 जून को आरम्भ हुई। जिसमे पूरे प्रदेश से 12 लाख 37 हजार युवाओं ने विभिन्न स्थानों से फेसबुक में युवा मोर्चा के पेज ,ट्विटर,एलईडी के माध्यम से व लिंक के सोशल मीडिया के माध्यम से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से प्रतिभाग किया। इस दौरान उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत जी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रदेश के युवाओं तक पहुंचाया एवम कोरोना महामारी के दौरान पूरे प्रदेश में युवा मोर्चा द्वारा जितने भी समाज हित में कार्य किए गए, उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने युवामोर्चा के द्वारा वाल पेंटिंग,भोजन वितरण , कच्चा राशन वितरण, मास्क वितरण, रक्तदान शिविर आदि किये गए कार्यो कार्यों की काफी सराहना की एवं कहा कि युवामोर्चा ने विकास कार्यों में बहुत विशाल सहयोग किया है।


उन्होंने कहा की महामारी के दौरान कॉन्ग्रेस सिर्फ और सिर्फ झूठा दुष्प्रचार कर रही है जिसको लेकर युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को गांव-गांव में जाना होगा और आम जनता को जागरूक करते हुए बताना होगा कि कांग्रेस भाजपा द्वारा किए गए कार्यों में अड़ंगा लगाकर दुष्प्रचार कर रही है। इस दौरान उन्होंने बताया कि अब प्रदेश में युवाओं के पूर्ण विकास के लिए युवा आयोग का निर्माण करने की घोषणा भी मुख्यमंत्री द्वारा की जा चुकी है। अब युवाओं को अधिक रोजगार मिलेगा साथ ही प्रत्येक हाथ को काम मिले इसके लिए युवा मोर्चा को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। इस अवसर पर माननीय  पूनम महाजन राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा ने मुख्य वक्ता के तौर पर शिरकत करते हुए मोदी सरकार के 5 साल व मोदी सरकार 2.0 के 1 साल की उपलब्धि युवाओं तक पहुचाई। इस दौरान उत्तराखंड युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल ने कहा कि कोरोना महामारी के समय भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने तन मन धन के साथ जन सेवा में लगा हुआ है । इस महामारी के रुकने तक युवा मोर्चा का प्रत्येक सिपाही पीछे नहीं हटेगा। श्री लटवाल ने कहा कि हर हाथ को काम मिले तो इसे देखते हुए युवा मोर्चा के प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूरे प्रदेशभर में सरकार की लाभकारी योजना का प्रचार और कार्य शासन-प्रशासन के माध्यम से चैदह के चैदह जिलाकेन्द्रों पर कर रहा हे व  साथ ही सरकार द्वारा चलाई गयी स्वरोजगार योजना को बाहर से आये प्रवासियों तक पहुंचा रहा हे। जिससे पलायन कम होगा व स्थानीय युवा स्वरोजगार करते हुए प्रदेश को अपनी सेवा दे पाएंगे व रोजगार की ओर अग्रसित होंगे। इस दौरान अन्य वक्ताओं में प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा व राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी युवा मोर्चा नेहा जोशी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। रैली का संयोजन सिद्धार्थ अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदेश महामंत्री श्री गुंजन सुखीजा द्वारा सफलता के साथ किया गया। रैली का संयोजन सिद्धार्थ अग्रवाल ने किया। वर्चुअल रैली में राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी नेहा जोशी,प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर , मीडिया प्रमुख आशुतोष ममगाईं, प्रदेश मंत्री सूरज घिल्डियाल, नवनीत राजपूत प्रदेश उपाध्यक्ष रंजन बरगली,सचिन शाह ,सचिन गुप्ता, किशोर भट्ट ,निर्मल मेहरा,भावना डोभाल,मीडिया प्रमुख आशुतोष ममगाईं,मनोज पटवाल ,करुण दत्ता आईटी संयोजक अमित नारंग,  प्रदेश मंत्री अंशुल चावला ,जिलाध्यक्ष विपुल मेंदूली, श्याम पंत, नितिन कार्की,परमवीर पवार ,मोहित पाठक,मनोज औली, शुभम चंद,देवेंद्र नेगी देवा, विकास डिमरी,सुनील देवासीश आदि उपस्थित रहे। 


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग