भालू के हमले में महिला घायल

पौड़ी। गढ़वाल वन प्रभाग की पौड़ी रेंज नागदेव के कल्जीखाल ब्लाक के कुंड गांव में भालू के हमले में एक महिला घायल हो गई है। महिला को उपचार के लिए परिजन निजी वाहन से द हंस फाउंडेशन अस्पताल के लिए ले गए। जहां उनकी हालात खतरे से बाहर बताई जा रही है। वन दरोगा अदवानी धन सिंह नेगी ने बताया कि शनिवार को कल्जीखाल ब्लाक के कुंड गांव में 40 वर्षीय सुषमा देवी अन्य महिलाओं व बच्चों के साथ बंजर खेतों में मवेशियों को चुगाने ले गई थी। इस दौरान घात लगाए भालू ने पीछे से उन पर हमला कर दिया। लोगों के शोर मचाने के बाद भालू भाग गया। किरन देवी, अतुल, विकास, योगेश के साथ ही ग्रामीणों व परिजनों की मदद से निजी वाहन के माध्यम घायल सुषमा देवी को उपचार के लिए द हंस फाउंडेशन अस्पताल चमोलीसैण भर्ती कराया। परिजनों व ग्रामीणों ने वन विभाग ने घायल महिला को मुआवजा दिए जाने की मांग की है। वन दरोगा ने बताया कि भालू के हमले में महिला के सिर पर नाखून के कई निशान हैं। लेकिन हमले में घायल महिला की स्थिति अब खतरे से बाहर है।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग