दाइवा ने लॉन्च किये अर्फोडेबल स्मार्ट टीवी

 

देहरादून। दाईवा देश में एक सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रहा भारतीय कंज्यूमर ड्यूरेबल्स ब्रांड है। इसने भारत में अपनी टीवी की नई रेंज लॉन्च की है। इसमें 65 इंच और 55 इंच 4के यूएचडी स्मार्ट टीवी शामिल हैं। देश में कोविड-19 के हालातों को देखते हुये, दाईवा ने अपने इंटेलीजेंट द बिग वॉल में बिना किसी सब्सक्रिप्शन के फ्री, लाइव न्यूज स्ट्रीम की सुविधा को भी शामिल किया है। इसके साथ ही दर्शक 5 नये एप्प का आनंद भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उठा सकते हैं। ये एप्स हैं- डोकुबे, एपिक ऑन, अलजजीरा नेटवर्क, गेमप्लेक्स और फ्लिक्सट्री। इतना ही नहीं दर्शक अपने टीवी पर 16 भाषाओं और विभिन्न जोनर की 10000 से भी अधिक मूवीज के साथ 1700000़ से भी ज्यादा घंटों के दिलचस्प कंटेंट के मजे भी ले सकते हैं। मनोरंजन को और भी बढ़ाने वाले ये स्मार्ट टीवी 2 साल की वारंटी के साथ रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध हैं। वर्ष 2020 के दोनो मॉडल एंड्रॉयड 9.0 टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा पॉवर्ड हैं। इन स्मार्ट टीवी की पेशकश 4 के यूएचडी रिजॉल्युशन (3840’2160पी), क्वॉन्टम ल्युमिनिट टेक्नोलॉजी और एचडीआर10 डिस्प्ले के साथ की गई है, जो रंगों के बेमिसाल संयोजन और एक बेहतरीन विजुअल अनुभव की पेशकश करते हैं। 65 इंच के टीवी की कीमत 51,990 रूपये और 55 इंच के टीवी की कीमत 34,990 रूपये से शुरू होती है। 55 इंच के टीवी को 95 प्रतिशत के एक एनटीएससी लेवल और 99 प्रतिशत डीसीआई पी-3 कलर गैमट के साथ पेश किया गया है, जो सबसे उत्कृष्ट पिक्चर क्वॉलिटी, वाइड व्यूइंग एंगल देते हैं और रौशनी से भरे कमरे में भी इसकी रिफ्लेक्शन हैंडलिंग कमाल की है। 

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग