धीरेंद्र प्रताप ने हरिद्वार के गंगा घाट का नाम जेपी पांडे घाट किए जाने की मांग उठाई

देहरादून। जाने-माने राज्य आंदोलनकारी और चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के संस्थापक केंद्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय जेपी पांडे को उनकी 65वीं जयतीं और टिहरी के क्रांतिकारी स्वर्गीय श्रीदेव सुमन को उनकी पुण्यतिथि पर समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक और उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दोनों के योगदान को याद किया। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि जहां स्वर्गीय श्रीदेव सुमन ने टिहरी रियासत की तानाशाही के विरुद्ध अपना जीवन दान किया, वही जेपी पांडे ने उत्तराखंड राज्य निर्माण में जहां महत्वपूर्ण भूमिका निभाई वहीं राज्य निर्माण के बाद उत्तराखंड में वैभूति लाने और राज्य को शहीदों के सपनों के अनुरूप बनाने में अपना जीवन लगा दिया। उल्लेखनीय हैं जेपी पांडे का आज 65वां जन्मदिन था। चिन्हित राज्य आन्दोलनकारी समिति के  केंद्रीय अध्यक्ष हरिकिशन भट्ट महिला समिति की अध्यक्ष सावित्री नेगी कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री सरिता नेगी अनिल जोशी डॉ विजेंद्र पोखरियाल बाल गोविंद डोभाल,अरूणा थपलियाल  समेत तमाम नेताओं ने स्वर्गीय जेपी पांडे और श्रीदेव सुमन का स्मरण करते हुए इस मौके पर राज्य के विभिन्न हिस्सों में वृक्षारोपण किया और दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी ।
धीरेन्द्र प्रताप ने इस बीच हरिद्वार के उत्तराखंड में विलय के लिए ऐतिहासिक योगदान को देखते हुए जेपी पांडे को श्रेय देते हुए हरिद्वार के गंगा घाट का नाम जेपी पांडे घाट के नाम से किए जाने की सरकार से मांग की।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर