दून उद्योग व्यापार मण्डल की नई कार्यकारिणी घोषित, नागलिया अध्यक्ष, अग्रवाल कार्यकारी अध्यक्ष, मेसोन महामंत्री बने


देहरादून। देहरादून में दून उद्योग व्यापार मण्डल की कोर कमेटी के पदाधिकारियों की एक बैठक का जूम पर आयोजन किया गया। बैठक में कोरोना काल के तहत व्यापारी वर्ग द्वारा किए जा रहे तन-मन-धन से किए गए उत्कृष्ठ कार्यों हेतु सबको साधुवाद दिया गया और आगे भी व्यापारी वर्ग द्वारा जैसा जब जहां पर सेवा, सहयोग, साथ देना पडेगा वो करेंगे ऐसा तय किया गया। बैठक के दौरान पिछली कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के द्वारा व्यापार मण्डल के अन्तर्गत किए गए कार्यों का भी अवलोकन किया गया। तथा व्यापार मण्डल की अधिकाधिक स्थानो पर इकाइयां गठित हो ऐसा निर्णय लिया गया। बैठक में दून उद्योग व्यापार मण्डल की नई कार्यकारिणी पर भी निर्णय लिया गया, जिसमें अध्यक्ष विपिन नागलिया एवं संरक्षक अनिल गोयल एवं राकेश ओबेरॉय ने सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल को कार्यकारी अध्यक्ष, सुनील मैसौंन को महामंत्री एवं कार्यकारिणी की घोषणा की। संग्रक्षक अनिल गोयल व राकेश ओबरॉय होंगे। अध्यक्ष विपिन नागलिया, कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल, महामंत्री सुनील मेसोन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीन जैन (सर्राफ), डी.डी अरोडा (राजेन्द्र नगर), उकोषाध्यक्ष कमलेश अग्रवाल (राजा रोड), सह कोषाध्यक्ष मनीष बंसल (रमा मार्केट), संगठन मंत्री दीपक गुप्ता (दर्शनी गेट), सचिन माहेश्वरी (इलेक्ट्रिक ट्रेडर एसोसिएशन) व अमित वर्मा (सर्राफा मंडल) को चुना गया। प्रचार मंत्री रोशन लाल गुप्ता (हनुमान चैक) व मीत अग्रवाल (पीपल मंडी) को चुना गया।



मीडिया प्रभारी विजय कोहली (पल्टन बाजार), देवेन्द्र ढल्ला (जाखन), राजेश बडोनी (बंजारावाला) व पीयूष मौर्या (हाथीबड़कला) को चुना गया। विधिक सलाकार एडवोकेट आर. एस. राघव, प्रवीन जैन (साड़ी वाले पल्टन बाजार), देवेन्द्र सिंह व  सी०ए० हिमांशु शर्मा को चुना गया। 


उपाध्यक्ष स. गुरभेज सिंह (इंदिरा मार्केट), स.सतनाम सिंह (राजपुर रोड), स. संतोख नागपाल (घंटाघर),शशिकांत गोयल (चकराता रोड), मनु कोचर (होटल मधुबन), आतेश शर्मा (धर्मपुर), बिजेन्द्र थपलियाल (जी एम एस रोड), बृजलाल बंसल (अखाड़ा बाजार), अजय सिंहल (पार्षद झंडा), राकेश महेन्द्रू (झंडा बाजार),
प्रवीन जैन (कपडा कमेटी),आशीष मित्तल (पैट्रोल डीलर्स एसोसिएशन), नरेश गुप्ता (तिलक रोड),कुलभूषण अग्रवाल (गुरु राम राय मार्केट), अम्बरीष गुप्ता (सैनिटरी डीलर्स एसोसिएशन), नवनीत मल्होत्रा (केमिस्ट एसोसिएशन), अनुपम गुलाटी (राजपुर रोड), हरीश मेहता(न्यू मार्केट),शकील अहमद (राजपुर रोड),नितिन वर्मा (हलवाई एसोसिएशन), आदेश गर्ग ( मोटर पार्ट एसोसिएशन),संजीव बंसल (करणपुर), जीतेन्द्र आनंद (सब्जी मंडी), राजीव पुंज (प्रेमनगर),हरभजन मान (ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन), अखिल भाटिया (टर्नर रोड), मनीष नयाल (पल्टन बाजार), विनय बंसल (पल्टन बाजार), राम गोपाल (आढत बाजार), मनोहर सिंह भण्डारी ( हाथीबड़कला), अनुज जैन ( युवा डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन) को चुना गया।


सचिव-संजीव गोयल (राजपुर रोड), सोहन लाल बजाज (जाखन),ललित बोरा (हाथीबड़कला), नरेश बत्रा (आई. टी. डीलर्स एसोसिएशन),गजेन्द्र वासन (कपड़ा कमेटी), अनिल माटा (गुरु राम राय मार्केट), केवल कुमार जी (डिस्पेंसरी रोड),तिलक राज अरोड़ा (देहरादून इलेक्ट्रिक डीलर्स एसोसिएशन),
अर्पित नागलिया (राजा रोड), मयंक नागलिया (सैनिटरी एसोसिएशन), इलियास (क्लासिक होटल), राजु पुरी (राजा रोड), बैजनाथ (डिस्पेंसरी रोड), मनीष नंदा (होल सेल केमिस्ट एसोसिएशन), जीतेन्द्र रावत (मोहब्बे वाला), नवनीत सेठी ( घंटाघर), विजय खुराना (कांवली रोड), अरूण खरबंदा (कांवली रोड), जगमोहन रावत (झंडा बाजार), प्रवीन गुप्ता (करणपुर), फतेहचंद गर्ग (बाबूगंज), कमल मैनी (पल्टन बाजार),एम०पी०सिंह (मोती बाजार),स. जसबीर सिंह (मोती बाजार), आदेश मंगल (गोविंदगढ़), राजीव तलवार (होटल मयंक), रामकिशन तिवारी (आराघर), कमल किशोर (धर्मपुर), प्रेम भाटिया (किशन नगर), प्रवीन गोयल (एम जे मसाले), विक्रम अग्रवाल (टर्नर रोड,) मदन पाल (सेवला कलां), नीरज जैन (होल सेल केमिस्ट एसोसिएशन), अनिल कुमार भोला ( युवा डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन),
ालेश गुप्ता (मोती बाजार), विजय टंडन (पल्टन बाजार), विनेश मित्तल (एल. पी. जी. डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन), राजीव अग्रवाल (पीपल मंडी),अरविन्द गोयल (गोयल स्वीट शॉप) को चुना गयाद्य।


सह मंत्री-हरीश मेहता ( राजपुर रोड), प्रतीक मैनी (पल्टन बाजार), अनिल कुमार गुप्ता (कृष्णा ट्रैवल्स), गगन सैठी (सब्जी मंडी), कैलाश डोगरा(इलेक्ट्रिक डीलर्स एसोसिएशन), पंकज गुप्ता (अभिन्नदन), नरेश चंदोक (धामावाला), बलराज सूरी (धामावाला), योगेश सूरी (त्यागी रोड), संजय कन्नौजिया (सय्यद मोहल्ला),
आनंद मुनियाल (लोहा व्यापार मंडल), मनमोहन शर्मा (पटेल नगर), मोहित (पटेल नगर), ललित काम्बोज (डाकरा बाजार), आशीष कपूर (युवा डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन), गुड्डु (बालेश कुमार गुप्ता तिलक रोड), मोहन जोशी (किशन नगर), शम्मी कोहली (कार एसेसरीज जनपथ), सुरेश चंद गुप्ता (घंटाघर)
शेख इकबाल हुसैन (माजरा), नितिन गोयल (एचसीएल कंपाउंड), अभिषेक शर्मा (माता मंदिर रोड), राम सिंह (पटेल नगर दुग्ध व्यापार संघ), मुकेश सिंघल (त्यागी रोड), अमरजीत सिंह (अमर संस), श्रीकृष्ण गुप्ता (राम लीला बाजार), अनिल रस्तोगी (करणपुर), संजय सिंह चैहान (हर्रा वाला), सूनील शर्मा (ई सी रोड) को चुना गया।


बैठक के बाद विपिन नागलिया ने बताया की दून उद्योग व्यापार मंडल निरंतर सन 1975 से देहरादून के व्यापारियों को एक माला के रूप में जोड़ता आया है और दून उद्योग व्यापार मंडल की सबसे बड़ी ताकत उसके जुझारू कार्यकर्ता हैं जो कि अनवरत व्यापारी हितों के लिए कार्यरत रहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जो साथी इस कार्यकारिणी में नहीं जुड़ पाए हैं उनको आगे अगली घोषणा में जोड़ा जाएगा। संरक्षक अनिल गोयल जी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें पूर्ण रूप से विश्वास है कि सभी पदाधिकारी पूरी निष्ठा के साथ अपने परम कर्तव्य व्यापारियों के हितों की रक्षा का निर्वहन करेंगे।




Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर