इंदिरानगर में 111 पुजारियों को सम्मानित किया गया



देहरादून। भाजपा नेता दिनेश रावत के माध्यम से कैंट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत इंदिरा नगर शिव मंदिर में क्षेत्र के मंदिरों के 111 पुजारियों एवं ब्राह्मणजनों, गुरुजनों को सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से कैंट विधानसभा अंतर्गत ब्राह्मणों ने हिस्सा लिया। भाजपा नेता दिनेश रावत ने कहा की कोरोना वायरस महामारी के कारण के लॉक डाउन के चलते प्रभावित हुए मठ-मंदिरों के पुजारियों एवं ब्राह्मण जन बहुत प्रभावित हुए हैं। जिस कारण इन लोगों की आय के साधन सीमित होने से प्रभावित हुए हैं और रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। जिसके कारण पुजारियों व ब्राह्मण जनों को सम्मानित कर राशन व अन्य जरूरत की चीजें वितरण करी गई साथ ही आयुर्वेदिक व होम्योपैथी दवाई भी भेंट करी गयी।
इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व महामंत्री संगठन एवं 20 सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त नरेश बंसल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्व प्रदेश कार्यवाह एवं वर्तमान में उत्तराखंड एवं पश्चिमी उत्तरप्रदेश प्रांत के समरसता प्रमुख लक्ष्मी प्रसाद जयसवाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संगठन मंत्री सेवा भारती उत्तराखंड देवराज आदि लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नरेश बंसल ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है इसलिए हम सभी को बचना चाहिए और सावधानी बरतनी चाहिए। समाज के काम में जरूरतमंदों की सेवा में हम सबको बढ़-चढ़कर के भाग लेना है एवं लक्ष्मीप्रसाद जयसवाल ने कहा कि यह भारतीय संस्कृति है सभी लोग इस विपत्ति की घड़ी में एक दूसरे का सहयोग कर रहे हैं और जरूरतमंदों की सेवा कर रहे हैं। जिस तरह पूरी दुनिया इस कोरोनावायरस से पीड़ित हुई है उससे दुनिया के लोगों में हैं डर का वातावरण बना है लेकिन हमारे देश में सब ने इस बीमारी से लड़ाई में एक दूसरे का सहयोग किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि देवराज जी ने भी दिनेश रावत के कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं, वार्ड अध्यक्षों एवं बूथ अध्यक्षों का भी आयुष किट एवं मास्क, सैनिटाइजर एवं पटका पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के पार्षद शुभम नेगी, वार्ड अध्यक्ष एपी कोठारी, वार्ड अध्यक्ष भगवान सिंह रावत, वार्ड अध्यक्ष विनोद रावत, बूथ अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता अध्यक्ष मोना कॉल, बूथ अध्यक्ष कृष्णा, वरिष्ठ कार्यकर्ता हिम्मत सिंह भंडारी, बूथ किरण रावत, सुनील श्रीवास्तव, बूथ अध्यक्ष सुशील नौटियाल, बूथ अध्यक्ष सिद्धार्थ चैहान, बूथ अध्यक्ष घनश्याम, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता पराग पंत, अलका पंत, अनिल सुंद्रियाल, सौरभ राणा,  विक्रम अस्वाल, शिव मंदिर समिति के अध्यक्ष एपी सिंह आदि सभी जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता बंधु व क्षेत्रवासी उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग