जनसुनवाई कार्यक्रम में डीएम ने सुनीं जनशिकायतें

देहरादून। जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज जिला कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुल 13 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें मुख्य रुप से बंद रास्ते को खुलवाने, गलज्वाड़ी- संतला मार्ग निर्माण का गतिरोध दूर करने, शस्त्र लाइसेंस दिए जाने, सरकारी आवास आवंटित करने, पेट्रोल पंप हेतु एनओसी दिए जाने, निजी संस्था को भूमि आवंटित करने, सेवायोजित करने के अलावा पुस्ते  के ऊपर बने तीन मंजिला मकान से हो रहे खतरे को लेकर उठाई गई।
जनसुनवाई के दौरान वैभव द्वारा चमनपुरी में आम लोगों के आवागमन हेतु बंद रास्ते को खोले जाने तथा शीतल सूद द्वारा आम रास्ते में आवागमन के अवरोध मामलों पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। प्रेम सिंह द्वारा गलज्वाड़ी-संतला मार्ग में वन विभाग से तत्काल अवरोध दूर करने के आवेदन पर जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। शिक्षिका अनीता ने सरकारी आवास आवंटन करने हेतु दिए गए प्रार्थना पत्र पर जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत करने को कहा। निरीक्षक चंद्रभान, सूबेदार मेजर बसंत पांडे एवं मुकुल चावला द्वारा शस्त्र लाइसेंस निर्गत करने के आवेदन पर जिलाधिकारी ने शस्त्र अनुभाग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। कुणाल विशेष नेे सेलाकुई में शिक्षा सोसायटी को भूमि आवंटित करने का अनुरोध किया इस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बेरोजगार सुरेंद्र कुमार ने रोजगार उपलब्ध कराने का आवेदन किया, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अंतर्गत आवश्यक पंजीकरण कराए जाने को कहा। जन सुनवाई के दौरान लवली द्वारा उनके क्षेत्र में पुस्ते के ऊपर तीन मंजिला भवन निर्माण से खतरे की जानकारी दी इस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग