मुख्यमंत्री की 95 प्रतिशत घोषणाएं अधूरीः गौरव चैधरी

ऋषिकेष। कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव चैधरी ने कहा कि डोईवाला विस में मुख्यमंत्री त्रिवेद्र सिंह रावत की 95 प्रतिशत घोषणाएं अधूरी पड़ी हैं। इसलिये कार्यकर्ता जनहित के मुद्दों को जनता के बीच जाकर उठाएं। गुरुवार को डोईवाला में कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव चैधरी कार्यकर्ताओं की बैठक ली।
कार्यकर्ताओं से संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने का आह्वान किया। कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की 95 प्रतिशत घोषणाएं डोईवाला में पूरी नहीं हुई है। उनकी अधिकांश घोषणाएं अभी तक धरातल पर नहीं उतरी। जिससे क्षेत्रवासियों में आक्रोश हैं। उन्होंने कार्यकताओं से जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाने पर जोर दिया। स्कूलों में ट्यूशन फीस भी निर्धारित करने की वकालत की। कांग्रेस नेताओं पर दर्ज मुकदमें भी वापस लेने की मांग की गई। मौके पर डोईवाला ब्लॉक अध्यक्ष मोहित नेगी, कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह बॉबी, मदनपुर ब्लॉक अध्यक्ष सागर सिंह बिष्ट, जिला महामंत्री आशीष खत्री, पूर्व प्रधान सुनीत दत्त, राहुल कुमार, अंकित, शंकर आदि थे।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग