पूर्व नौसेनाध्यक्ष एडमिरल देवेंद्र कुमार जोशी ने अपनी सभी वीरता अलंकरण राशि युद्ध स्मारक को दी


देहरादून। पूर्व नौसेनाध्यक्ष एवं सम्प्रति अंडमान निकोबार के उपराज्यपाल एडमिरल देवेंद्र कुमार जोशी ने अपने समेत  वीरता अलंकरणों के लिए उत्तराखंड सरकार से मिलने वे नियमित राशि उत्तराखंड शौर्य स्थल को अर्पित करने का प्रेरक उदहारण प्रस्तुत किया है। यह राशि लगभग एक लाख रुपये प्रतिवर्ष होती है जो आजीवन मिलती है। एडमिरल जोशी ने नियमित यह राशि युद्ध स्मारक के खाते में सीधे देने हेतु मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र लिखा है। एडमिरल जोशी ने अपने पत्र में कहा है कि उनको जो सैन्य सम्मान प्राप्त हुए हैं (परम विशिष्ट सेवा मैडल, अति विशिष्ट सेवा मैडल, युद्ध सेवा मैडल, नौसेना मैडल और विशिष्ट सेवा मैडल-इन सबके लिए उत्तराखंड शासन के सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग की और से उनको जो सम्मान राशि प्रतिवर्ष मिलती हैं। वह समस्त राशि नियमित रूप से उत्तराखंड युद्ध स्मारक को मिले इस हेतु वे यह पत्र लिख रहे हैं जिसको औपचारिक रूप से अग्रिम रसीद भी माना जाये। एडमिरल जोशी ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि उत्तराखंड निवासी होने के नाते उनको प्रदेश के बहादुर बेटे बेटियों के बलिदान के प्रति अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने का अवसर मिल रहा है। एडमिरल जोशी के उदात्त कदम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए युद्ध स्मारक के अध्यक्ष तरुण विजय ने कहा कि उन्होंने देश में एक दुर्लभ, असाधारण और अभूतपूर्व उदाहरण प्रस्तुत किया है जिससे नयी पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी और समाज में  सैनिकों के प्रति श्रद्धा का प्रसार होगा। वीर एडमिरल जोशी ने उत्तराखंड की शान आन बान  को बढ़ाया है. वे माँ  भारती और उत्तराखंड के सच्चे सपूत हैं।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग