रोव बाय अंकर ने पेश किया अपना पोर्टेबल जम्प स्टार्टर प्रो

देहरादून। जाने-माने कार एसेसरीज ब्रांड रोव बाय अंकर ने अपने नये और दमदार चार्जर जम्प स्टार्टर प्रो को लॉन्च किया है। यह चार्जर कारों को स्टार्ट करने से लेकर मोबाइल चार्ज करने और वर्चुअल तरीके से किसी भी चीज को चार्ज करने के लिये पर्याप्त है। यह चार्जर अमेजन इंडिया और कई प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है। इसकी पेशकश 12 महीनों की वारंटी के साथ की गई है। इसकी डिजाइन कॉम्पैक्ट है और इसे बड़े इंजनों को स्टार्ट करने के लिये बनाया गया है। यह 6.0 लीटर तक के पेट्रोल इंजन या 3.0 लीटर तक के डीजल इंजन के लिए 800ए पीक 12वी को एक बार चार्ज करने पर 15 गुणा अधिक चार्ज करता है। जम्पं स्टार्टर में प्लग इन किये बिना बैटरी में क्लैम्प करें और बैटरी मॉनिटर की मदद से कार की बैटरी स्टेटस का तुरंत पता लगायें। इसके दमदार एक्स टीरियर में हाई स्पीघ्ड युएसबी पोर्ट्स का एक अनूठा संयोजन शामिल है, जो मैकबुक्स, फोन,कैमरा इत्यादि को चार्ज करता है। इसके साथ ही रात को रौशन करने के लिये हाई इंटेंसिटी वाला एलईडी लैम्प और बिल्ट-इन कम्पास भी इसमें पहले से मौजूद है, जिससे आप अपना रास्ता आसानी से ढूंढ़ सकते हैं। रोव जम्प स्टार्टर प्रो को 8000 एमएएच आउटपुट के साथ पेश किया गया है। सबसे उत्कृष्ट सुरक्षा सुनिश्चित करते हुये जम्प स्टार्टर प्रो को प्रीमियम मैटेरियल्स से बनाया गया है। साथ ही रिवर्स्ड कनेक्शघ्न, बैक फ्लशिंग, लो वोल्टेज और ओवरहीटिंग से यूजर को सुरक्षित रखने के लिये कई सुरक्षात्म क उपाय भी किये गये हैं। जम्पस्टार्ट प्रो बेहद हल्के है और इसलिये इसे कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है और इसे इस्तेमाल करना आसान है।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग