संघर्ष एवं बलिदान की प्रतिमूर्ति थे श्रीदेव सुमनः सीएम

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अमर शहीद श्रीदेव सुमन का उनकी पुण्य तिथि पर भाव पूर्ण स्मरण करते हुए उन्हें संघर्ष एवं बलिदान की प्रतिमूर्ति बताया है।
अमर शहीद श्रीदेव सुमन की पुण्य तिथि की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि टिहरी जन क्रांति के नायक श्रीदेव सुमन देश के महान सपूत थे। स्व. श्रीदेव सुमन ने महात्मा गांधी के सत्य व अहिंसा का संदेश लेकर जन जागृति की एक नई अलख जगाई थी। मुख्यमंत्री ने स्व. श्रीदेव सुमन को महान स्वतंत्रता सेनानी बताते हुए कहा कि उन्होंने एक महानायक के रूप में जिस प्रकार जन क्रांति का नेतृत्व किया वह हम सबके लिये प्रेरणादायी है। उनके महान आदर्श हमें सदैव प्रेरणा प्रदान करते रहेंगे।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग