सेना के नोटिसों को लेकर डीएम से मिले विधायक जोशी



देहरादून। ग्राम पंचायत हरियावाला खुर्द, ग्राम पंचायत घंघोड़ा, ग्राम पंचायत पुरोहितवाला के साथ-साथ अनारवाला एवं चांदमारी के निवासियों को सेना द्वारा दिये जा रहे नोटिसों से ग्रामीणों का मनोबल टूट रहा है। सैन्य प्रशासन के साथ संयुक्त निरीक्षण एवं वार्ता के बाद भी कोई हल नहीं निकलने पर कलेक्ट्रेट परिसर में मसूरी विधायक गणेश जोशी ने जिलाधिकारी डा0 आशीष कुमार श्रीवास्तव से मुलाकात की।
  विधायक जोशी ने अवगत कराया कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अन्र्तगत सैन्य भूमि से सटे हुए गांवों में नोटिसों के कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सेना द्वारा नोटिस में बताया गया है कि किसी सिविल व्यक्ति द्वारा काई भी निर्माण कार्य सैन्य भूमि से 10 मीटर छोड़कर ही किया जा सकता है जबकि में रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के आदेश में ऐसा नहीं है। जैंतनवाला एवं घंघोड़ा में यह भूमि वहां के निवासियों की पुश्तेनी भूमि है। इस भूमि का स्थानीय लोगों के पास रजिस्ट्री एवं दाखिला भी है।
इसके अतिरिक्त, विधायक जोशी ने मिठ्ठी बेहड़ी प्रकरण में भी जिलाधिकारी से वार्ता की और उन्होनें बताया कि जल्द ही इस सम्बन्ध में शासन से वार्तालाभ कर समाधान किया जाऐगा। विधायक जोशी ने मसंदावाला की आपदा से क्षतिग्रस्त सड़क के निर्माण के लिए कार्यवाही करने का आग्रह किया। उन्होनें जिलाधिकारी से ग्रामीणों की इस गम्भीर समस्या के समाधान के लिए प्रकरण पर सैन्य प्रशासन से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यवाही करने का भी आग्रह किया।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग