स्पीकर ने विवेकाधीन कोष से 63 जरूरतमंदों को चैक वितरित किए



ऋषिकेश। आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमंदों को आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 63 जरूरतमंदों को तीन लाख 15 हजार की धनराशि के राहत राशि के चेक का वितरण किए। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि वैश्विक  कोरोना महामारी के प्रभाव के कारण लंबे समय तक लॉकडाउन रहा जिस कारण से लोगों को आर्थिक रूप से दिक्कतें उत्पन्न हो रही है ऐसे समय में राहत राशि के रूप में दी जाने वाली यह धनराशि लोगों की जरूरतों को पूरी करेगा।
     उन्होंने कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष का विवेकाधीन कोष विवेक के आधार पर गरीब, उपेक्षित, वंचित समाज के लिए त्वरित एवं राहत राशि के रूप में वितरित किया जाता है। यह सरकार की कोई योजना नहीं है। उन्होंने साथ में कहा है कि दिव्यांग, विधवा आदि लोगों को इस धनराशि के वितरण में प्राथमिकता दी जाती है। श्री अग्रवाल ने कहा है कि यह धनराशि प्रदेश के 70 विधानसभाओं में विधानसभा सदस्यों के माध्यम से लाभार्थियों तक पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान उत्पन्न हुई समस्याओं के समाधान के लिए स्वावलंबी बनकर अपने कार्य खड़े करने पड़ेंगे।
     इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाहक भास्कर बिजलवाण ने कहा है कि समाज का एक तबका ऐसा है जिन्हें इस प्रकार के धनराशि की अत्यंत आवश्यकता है। विधानसभा अध्यक्ष के माध्यम से जरूरतमंदों को चिन्हित कर दी जाने वाली यह धनराशि वरदान साबित हो रही है। डोईवाला विकासखंड के  प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में जहां विकास के अनेक कीर्तिमान स्थापित किए गए हैं, वही जरूरतमंदों को योजनाबद्ध तरीके से वितरण की जाने वाले विधानसभा अध्यक्ष विकास कोष से लोग लाभान्वित हो रहे हैं। इस अवसर पर डोईवाला के ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह भास्कर बिजलवान, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री, भूपेंद्र राणा, पार्षद विकास तेवतिया ,अक्षय खेरवाल, प्रधान चमन पोखरियाल, सुभाष बाल्मीकि, सुरेंद्र सिंह सुमन, दुर्गेश कुमार, सुमित सेठी आदि लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन कविता शाह ने किया ।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसएसपी को भेजा पत्र, DG शिक्षा से की विभागीय कार्रवाई की मांग