उपमा ने गुरपाल सिंह को बनाया महानगर अध्यक्ष

 



देहरादून। उत्तरांचल पंजाबी महासभा राजीव घई के नेतृत्व में प्रदेश संगठन मंत्री व गढवाल प्रभारी जी.एस. आनंद, जिला प्रभारी बलदेव सिंह जयसवाल के द्वारा नवनिर्वाचित देहरादून महानगर के करमट होनहार सरदार गुरपाल सिंह जी को नवनिर्वाचित अध्यक्ष चुना गया, जिला अध्यक्ष अमरजीत सिंह कुकरेजा,जिला महिला अध्यक्ष डॉ. बबीता सोहता आनंद जिला महामंत्री रवि अरोड़ा और सम्मानित पदाधिकारियों ने एक साथ अपनी सहमति जाहिर की।
सभी ने मिलकर उस पूज्य पिता परमात्मा वाहेगुरूसे अरदास की कि हम सभी एकजुट होकर राजीव घई जी के नेतृत्व में समाज सेवा करते हुए सभा को बुलंदियों तक ले जाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष जी के साथ वीडियो कान्फ्रेंस पर नवनिर्वाचित महानगर अध्यक्ष सरदार गुरपाल सिंह को बधाई दी गई और सभी का धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर जी. एस. आनंद, बलदेव सिंह जयसवाल, अमरजीत सिंह कुकरेजा, रवि अरोड़ा, मेजर जनरल शम्मी सबरवाल, डॉ. बबीता सोहता आनंद, रिंकी कपूर, हरीश वीरमानी, जयवीर बाली, विजय तुली, अरुण खरबंदा, सेवा सिंह मठारू, देवेन्द्र सेठी, जसबीर सिंह बग्गा, मीनु चड्डा, हरींदर आनंद, शंटी, सागर मलिक,राकेश चड्डा, नीतू सेठी, चमन लाल कुकरेजा, जी एस सडाना, कुलबीर सिंह आदि उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा