उपमा ने प्रेमनगर में किया पौधारोपण

देहरादून। उत्तरांचल पंजाबी महासभा प्रदेश अध्यक्ष राजीव घई, गढवाल प्रभारी जी.एस. आनंद के निर्देशानुसार प्रेमनगर ईकाई के अध्यक्ष अमित भाटिया (मोनू भाटिया) के नेतृत्व में मंदिर, गुरुद्वारा मैदान (विग न 5)में हरेला पर्व धूम धाम से मनाया गया द्यइस अवसर पर अनेकों प्रकार के वृक्ष के पौधे लगाकर लोगों को प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, प्रेमनगर के नगर अध्यक्ष डॉ. प्रेम कोहली ने लोक कल्याण के इस पर्व पर बिना राजनीतिक भेदभाव के सभी पंजाबी समाज इकत्र हो गया है द्यइसी प्रकार सम्पूर्ण हिन्दू समाज को एकत्र करने की आवश्यकता है द्य इस अवसर पर सोनू भाटिया को शुभकामनाएं दी। रवि अरोड़ा (जिला महामंत्री) और बलदेव सिंह जयसवाल (जिला प्रभारी) ने कहा कि पेड़ों को लगाने के पश्चात्घ् बच्चों की तरह देखभाल की आवश्यकता है। अनिल ग्रोवर ने इस अवसर पर सब को एक होकर चलने का आग्रह किया और हरेला पर्व की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा के युवा इकाई अध्यक्ष मोहित ग्रोवर, विजय भाटिया,  यशजीत सिंह, जगमोहन मल्होत्रा, बलवीर चड्डा, सुनील भाटिया, मनीष खत्री, अमित मनोया, अरुण तलवाड़, सरला ग्रोवर, कंचन, राधिका भाटिया, संदीप कौर, शिवानी भाटिया तथा बड़ी संख्या में पंजाबी समाज के सदस्य उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा