वर्षाकाल में प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को डेंगू-मलेरिया उन्मूलन अभियान चलाने के दिए निर्देश

देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जनपद में वर्षाकाल तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को डेंगू-मलेरिया उन्मूलन अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये हैं। उक्त अभियान के साथ ही कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु जनमानस को जागरूक भी किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा आज डिफेंस काॅलोनी क्षेत्रान्तर्गत डेंगू जागरूकता अभियान के अन्तर्गत चलाये जा रहे साफ-सफाई एवं जन जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए जनमानस को जागरूक किया तथा नगर निगम की टीम को निरन्तर स्वच्छता कार्यक्रम के साथ ही कीटनाशकों का छिड़काव करने तथा बरसाती पानी की निकासी का उचित प्रबन्ध करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में नगर निगम देहरादून एवं ऋषिकेश सहित समस्त नगर पालिका परिषद क्षेत्रान्तर्गत डेंगू उन्मूलन अभियान के अन्तर्गत साफ-सफाई,  फाॅगिंग एवं दवाई का छिड़काव एवं जनमानस को इससे बचाव हेतु जागरूक किया गया। जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जिला प्रशासन की टीम द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर कुल 26 व्यक्तियों के चालान किये गये, जिनमें सभी चालान मसूरी क्षेत्रान्तर्गत किये गये। इसके अतिरिक्त पुलिस टीम द्वारा जनपद अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग न करने पर 450 व्यक्तियों के चालान किये गये। जिला प्रशासन द्वारा आज जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर अधिकृत 10 मोबाईल वैन के माध्यम से 73 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा कन्टेंनमेंट जोन क्षेत्रान्तर्गत 64 ली दुध विक्रय किया गया। विज्ञप्ति जारी किये जाने तक वायुसेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पंहुचे 344 प्रवासी व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच उपरान्त जनपद में क्वारेंटीन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 224 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया। विज्ञप्ति जारी किये जाने तक काठगोदाम से देहरादून रेलवे स्टेशन पर 168 व्यक्ति पंहुचे इसी प्रकार  देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली हेतु 245 तथा काठगोदाम हेतु 355 व्यक्ति गये। जनपद में विभिन्न विकासखण्डवार मनरेगा कार्यों के अन्तर्गत आतिथि तक 1800 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 25464 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया। कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा कन्ट्रोलरूम में 44 काल प्राप्त हुई, जिनमें सभी काल पास हेतु प्राप्त हुई।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

घरों के आस-पास चहचहाने वाली गौरैया विलुप्ति के कगार पर