आप का कोरोना काल में सड़कों पर प्रदर्शन, कांग्रेस का अनुसरणः भाजपा
देहरादून। आप पार्टी का कोरोना काल में सड़क पर प्रदर्शन कांग्रेस का ही अनुकरण है। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन ने आप के प्रदर्शन पर कहा कि कांग्रेस व आप में उत्तराखंड में समानताएँ दिखाई दे रही हैं। जिस तरह उत्तराखंड में कांग्रेस कोरोना के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करने के लिए प्रदर्शन करती रहती है वह काम आप ने भी शुरू कर दिया लगता है। जिस तरह कांग्रेस ने कोरोना काल में जनता के लिए कोई कार्य नहीं किया वैसे ही आप भी गायब रही। जैसे कांग्रेस ने करोना काल उत्तराखंड के लोगों की उत्तराखंड वापसी के लिए कुछ नहीं किया वैसे ही आप ने दिल्ली में सरकार में रहते हुए भी इस बारे में कुछ नहीं किया। कांग्रेस उत्तराखंड में जमीन खो चुकी है और आप जिसकी उत्तराखंड में कोई जमीन नहीं है अब कांग्रेस का अनुसरण कर जमीन तलाश रही है।